World Cancer Day: विकल्प इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस ने मनाया विश्व कैंसर दिवस

by Admin
0 comment
Vikalp Institute of Paramedical Science

वाराणसी. कैंसर वर्षों से एक खतरनाक व जानलेवा बीमारी के रूप में फैलती रही है. इस बीमारी को डिटेक्ट करने, रोकने, इसकी रोकथाम करने और जागरूकता फैलाने हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर स्थित विकल्प इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस के ओर से शनिवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया.

कार्यक्रम में सभी स्टूडेंट्स ने कैंसर से लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया

जागरूकता ही बचाव है

संस्था के निदेशिका प्रियंका यादव ने कहा कि जागरुकता और नियमित जांच से कैंसर जैसी बीमारी का सही समय पर पता लगाकर इसे जानलेवा होने से रोका जा सकता है.

Advertisement

संस्था के एनाटॉमी फिजियोलॉजी हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ सौरभ कुमार ने कहा कि योग, व्यायाम स्वस्थ दिनचर्या के पालन से cancer जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है. आवश्यकता है, WorldCancerDay पर जागरुक रहने की.

कार्यक्रम में सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स ने अपनी बात रखी. कार्यक्रम का संचालन निदेशिका प्रियंका यादव ने किया. संस्था की यासमीन अख्तर, तनु यादव एवं प्रीति मौर्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.