सेक्स (Sex), समाज का वह हिस्सा है, जो हर उस व्यक्ति के जीवन का अंग है, जो गृहस्थ है. यह एक ऐसा शब्द है, जिसे लोग पब्लिकली बोलने में हिचकिचाते हैं.
नेशनल फॅमिली हेल्थ सर्वे की लेटेस्ट रिपोर्ट आजकल काफी चर्चा में है. इस सर्वे में भारतीयों से शादी, सेक्स और सेक्सुअल पार्टनर संबंधी कई सवाल पूछे गये. रिपोर्ट में शादी की उम्र और फर्स्ट टाइम सेक्स की उम्र में काफी अंतर पाया गया. सर्वे में यह पता करने की कोशिश की गई कि क्या भारतीय शादी से पहले सेक्स नहीं करते हैं? आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय शादी से पहले फिजिकल रिलेशन बनाते हैं, लेकिन समुदायों में इसका पैटर्न अलग है.
शादी से पहले सेक्स का अनुपात
शादी से पहले सेक्स करने का पुरुषों का अनुपात महिलाओं के विपरीत है. भले ही वे किसी समुदाय के हों. सर्वे में यह पता चला कि 7.4% पुरुषों ने और 1.5% महिलाओं ने माना कि उन्होंने शादी से पहले सेक्स किया.
Watch Photos: ALAYA FURNITUREWALA ने कराया बोल्ड फोटोशूट
वहीँ सर्वे में 12% सिख पुरुषों ने माना कि उन्होंने शादी से पहले यौन संबंध बनाए. सभी धार्मिक समुदायों में सिखों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है. सिख महिलाओं में यह आंकड़ा मात्र 0.5% है. हिन्दू पुरुषों में यह आंकड़ा 7.9%, मुस्लिम पुरुषों में 5.4% तथा ईसाई पुरुषों में यह आंकड़ा मात्र 5.9% रहा. जबकि महिलाओं में हिन्दुओं में यह आंकड़ा 1.5%, मुस्लिमों में 1.4% तथा ईसाईयों में यह आंकड़ा 1.5% रहा. इन लोगों ने माना कि इन्होने शादी से पहले ही सेक्स का अनुभव लिया.


Photos: साउथ एक्ट्रेस TRISHA KRISHNAN ने साड़ी में दिखाई दिलकश अदाएं
आर्थिक स्थिति को भी इस चीज से जोड़ कर देखा गया. जैसे कि अमीर पुरुषों और गरीब महिलाओं में शादी से पहले सेक्स करने की सबसे अधिक संभावना पाई गई.
सेक्स को लेकर महिला और पुरुष दोनों का एक रुख
शादी के बाहर किसी दूसरे शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने को लेकर महिला और पुरुष दोनों का एक ही रुख पाया गया. हालांकि, महिलाएं इसे खुले तौर पर बहुत कम स्वीकार करती हैं. अभी महिलाओं के औसतन सेक्सुअल पार्टनर 1.7 फीसदी हैं जबकि पुरुषों के 2.1 हैं. 2006 में हुए NFHS के तीसरे सर्वे की बात करें तो महिलाओं में ये 1.02 और पुरुषों में 1.49 था.
पत्नी को सेक्स से इनकार करने का हक ?
शादीशुदा जिंदगी के अंदर सेक्स पूरी तरह पुरुष प्रधान समाज से जुड़ा हुआ है. सर्वे में 87 फीसदी महिलाओं और 83 फीसदी पुरुषों ने कहा कि पत्नियों का सेक्स से इनकार करना उचित है. हालांकि, सभी राज्यों के बीच ये प्रतिशत अलग-अलग है. मेघालय अपने मातृसत्तात्मक समाज के लिए प्रसिद्ध है फिर भी यहां केवल 50% पुरुषों ने कहा कि पत्नियां सेक्स से इनकार कर सकती हैं. कई राज्यों में महिलाओं की राय भी यही है. उदाहरण के लिए, अरुणाचल प्रदेश में लगभग 30% महिलाओं ने कहा कि जब पति सेक्स करना चाहे तो महिला का मना करना उचित नहीं है.