Smartphone से डिलीट हुए फोटो और विडियो को ऐसे करें रिकवर

अक्सर लोग फोटो व विडियो सहेज कर रखते हैं। लेकिन कभी गलती से डिलीट हो जाने पर समस्या होने लगती है। 

ऐसे में आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आप इसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

यदि आप गूगल एप्स यूज़ करते हैं, तो फोन से आपके फोटो व विडियो डिलीट होने के बाद भी उनका बैकअप बना रहता है। आप इन फोटोज को यहां से रिकवर कर सकते हैं।

कुछ स्मार्टफोंस में Trash अथवा Bin का भी आप्शन होता है। जब हम किसी फोटो या विडियो को डिलीट करते हैं, तो वे कुछ समय के लिए इन फ्री स्टोरेज में सेव रहती हैं। ऐसे में हम उन्हें वहां से रिकवर कर सकते हैं। 

आपको ऑनलाइन भी कई साइट्स मिल जाएंगी, जहां से ये डाटा आसानी से रिकवर हो सकता है। 

यदि स्टोरी पसंद आई हो, तो इसे अधिक से अधिम जगहों तक शेयर करें। ऐसे ही और स्टोरी देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Light Yellow Arrow