यूपी में फरवरी की शुरुआत गुनगुनी धूप से हुई. सुबह और रात ठण्ड (Weather Update) ने अपना सितम हल्का लेकिन जारी रखा. बुधवार को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई. फिलहाल ये सिलसिला 15 फरवरी तक चलता रहेगा. दिन औ रात में ठंड थोड़ी बढ़ जाएगी. हालांकि धूप खिलने से थोड़ी राहत ज़रूर मिलेगी.


मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के पूर्वानुमान के अनुसार, लखनऊ में शुक्रवार सुबह के समय हल्का कोहरा पड़ सकता है. लेकिन दोपहर से पहले आसमान साफ हो जाएगा.


हो सकती है बारिश
आज यूपी के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. गुरुवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गाजियाबाद में मौसम साफ़ रहने का पूर्वानुमान जताया गया. आज एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है. जिसके क्षेत्र पर बढ़ने की संभावना जताई गई है.


इसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों हिमाचल, शिमला, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश देखने को मिलेगी. जिसका सीधा प्रभाव यूपी पर पड़ेगा. जिसके कारण यूपी के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई गई है.

