Vedanta Academy: अप्रैल का महिना नजदीक आते ही पैरेंट्स को बच्चों के एडमिशन की चिंता सताने लगती है. कौन सा स्कूल बेस्ट होगा, कहां अच्छी पढ़ाई, कहां का कल्चर बढ़िया… जैसी कई समस्याएं हैं, जो पैरेंट्स को परेशान करती हैं. ऐसे में पड़ाव स्थित वेंदाता अकैडमी पैरेंट्स और उनके बच्चों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है. यहां आपको पढाई के साथ ही वे तमाम चीज़ें प्रोवाइड कराई जाती हैं, जिनकी बच्चों को आवश्यकता होती है. आइये जानते हैं वेदांता अकैडमी में और क्या खास है-
सर्व शिक्षा अभियान
कई स्कूलों में एडमिशन को लेकर लाइन लगी होती है. पैरेंट्स को फॉर्म भरने से लेकर स्वयं के टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है. उसके बाद कहीं जाकर बच्चों के टेस्ट की बात आती है. लेकिन यहां ऐसा नहीं है. यहां पर आपको डायरेक्ट फॉर्म भरने से लेकर बच्चों के कैरियर के प्रति भी गाईडेंस दी जाती है.
स्कूल के डायरेक्टर विजय जायसवाल के अनुसार, हमारी प्राथमिकता सर्व शिक्षा अभियान है. जो कि एक लंबे समय से सरकार का नारा है. हम उसी पद्धति पर चल रहे हैं. माता-पिता भले ही पढ़े-लिखे न हों, हमारी प्राथमिकता है कि उनका बच्चा जीवन में आगे बढ़े. वह अपने माता पिता का नाम रोशन करने के साथ ही हमारे भी नाम को ऊँचा करे.


लक्ष्य निर्धारण
कहते हैं कि बच्चों को बचपन में जो शिक्षा दी जाती है, वही आगे चलकर उनके सफलता और असफलता का कारण बनती है. जैसा कि स्कूल के डायरेक्टर द फ्रंट फेस इंडिया से बातचीत में बताया कि इस मामले में स्कूल अभिभावकों को निराश नहीं करेगा. यहां बच्चों की हर एक एक्टिविटी पर ध्यान दी जाती है, जिससे पता चलता है कि उस बच्चे का लक्ष्य क्या है और वह किसी काम में कितना सफल हो पाता है.


फैकल्टी
अक्सर हम स्कूल में भीतर देख नहीं पाते कि हमारे बच्चों को पढ़ाने वाली फैकल्टी कितना पढ़ी लिखी है. या वे बच्चों को कैसे पढ़ा रहे हैं. लेकिन वेदांता अकैडमी की फैकल्टी वेल एजुकेटेड है. क्योंकि यहां पढ़ाने वाली फैकल्टी के लिए हर एक बच्चा महत्वपूर्ण है. भीड़ के अंतिम छात्र अथवा छात्रा भी इनकी नजरों से वंचित नहीं रह पाता.


ये भी पढ़ें: World Cancer Day: प्रति वर्ष 27 लाख लोग हो रहे कैंसर के शिकार
पैरेंट्स मीटिंग
स्कूल के चैयरमैन संजय कुमार बिंद ने बताया कि हम शिक्षा के बाजारीकरण से नफरत करते हैं. हम शिक्षा में किसी भी प्रकार का बाजारीकरण नहीं चाहते. आमतौर पर स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग सिर्फ इसलिए बुलाई जाती है कि अभिभावकों से फीस की वसूली हो. लेकिन हमारे यहां पैरेंट्स मीटिंग में बच्चों की योग्यता और क्षमता के बारे में पैरेंट्स को बताया जाता है.


बेहतरीन वातावरण
अक्सर ये होता है कि बच्चों को पढाई के लिए अनुकूल वातावरण नहीं मिल पाता. ऐसे में शांत माहौल में वेदांता अकैडमी बेस्ट है. जहां बच्चों पर पढाई के साथ ही अन्य एक्टिविटीज पर भी ध्यान दिया जाता है.