Varanasi: भेलुपुर थाना क्षेत्र के खोजवां इलाके में शुक्रवार को एक मकान में गैस सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया. आग लगने से खाना बना रही उषा गुप्ता (45 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गई. गैस सिलिंडर में ब्लास्ट के कारण कमरे की दीवार गिर गई. जिससे उषा व उनके चाचा केशव प्रसाद गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद घायलों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां गंभीर हालत देखते हुए उषा को मंडलीय हॉस्पिटल के लिए रेफ़र कर दिया गया.


घटना की जानकारी पड़ोसियों को होने पर घर में लगी आग को बुझाने के लिए लोग टूट पड़े. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल आग को बुझाया. मौके पर रास्ता थोड़ा संकरा होने के कारण फायर कर्मियों को पहुंचने में भी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने घायल महिला उषा को कबीर चौरा के बर्न यूनिट में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Also Read: छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन का फूंका शव
बता दें कि घर में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई थी. त्रिलोकी नाथ गुप्ता ने बताया कि समय रहते पड़ोसी व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर नहीं पहुंचते तो सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद पूरा घर तहस-नहस हो जाता साथ ही जनहानि भी होती.