वाराणसी (Varanasi) के कैंट थाना क्षेत्र के पहलूपुरा गांव में गुरूवार को सनसनी फ़ैल गयी। यहां एक दिन पूर्व लापता 11 वर्षीय बच्ची की लाश खंडहर में मिली। जिसके बाद चारों और अफरातफरी मच गई। सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, एसीपी कैंट ममता रानी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
बुधवार से थी लापता
जानकारी के मुताबिक, 11 वर्षीय बच्ची कक्षा 6 की छात्रा थी। वह बुधवार सुबह 11 बजे घर से मोबाइल रिचार्ज कराने निकली थी, जिसके बाद वह वापस ही नहीं आई। परिजन उसकी तलाश करके थक गए। शाम तक बच्ची के घर न पहुँचने पर पिता और परिवारवालों की परेशानी बढ़ गई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में फ़ोर्स के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे। मौके पर महिलाओं की भीड़ जुट गई।


फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही होगा कुछ क्लियर
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि हमारा किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट आ जाने के बाद ही कुछ क्लियर हो पायेगा। पूरे मामले की जांच की जाएगी और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।