Varanasi: चेतगंज में निर्माणाधीन मकान ढहा, मलबे में दो मजदूर दबे, एक की मौत

by Admin
0 comment

वाराणसी. चेतगंज थाना अंतर्गत एक निर्माणधीन मकान गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे ACP चेतगंज शिवा सिंह एवं थाना प्रभारी राजेश सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरु किया. मजदूरों को तुरंत मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. जहां एक मजदूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, चेतगंज चौकी अंतर्गत बाग बरियार सिंह क्षेत्र में गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय तारा प्रसाद के पुराने मकान में निर्माण का काम चल रहा था. जिसमें चौबेपुर निवासी आजाद और विजय नामक मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक मकान गिर गया, जिसमें दोनों मजदूर मलबे धंस गए. इस घटना में मजदूर विजय की मौत हो गई. वहीँ घायल का नाम आजाद बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: युवा महोत्सव में बेहतरीन प्रस्तुति से छात्राओं ने जीता दिल

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही वे मरीजों का हाल चाल लेने कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भी पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों से स्थिति के बारे में भी वार्ता की. अधिकारियों ने बताया कि चेतगंज के बाग़ बरियार सिंह इलाके में एक मकान में रेनोवेशन का काम चल रहा था. इसमें दो मजूदर जो कि चोलापुर के रहने वाले थे, काम कर रहे थे. अचानक छत गिरने से दोनों मजदूर दब गए. दोनों को मलबे से निकाला गया. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीँ दूसरे का ईलाज चल रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.