Varanasi: इन्फ्लुएंजा वायरस (H3N2) को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मंडलीय अस्पताल में तैयारियां पूरी

by Shwetabh Singh
0 comment
sspg hospital

वाराणसी. तेजी से फ़ैल रहे इन्फ्लुएंजा संक्रमण (H3N2) के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इन्फ्लुएंजा वायरल को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. कबीरचौरा स्थित मंडलीय हॉस्पिटल में इससे निपटने के लिए अलग वार्ड बनाया गया है. वायरस से संक्रमित मरीजों को अलग वार्ड में रखने की व्यवस्था की गई है. होली का त्यौहार बीतने के बाद इन्फ्लुएंजा के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इन मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है.

इस इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर मंडलीय अस्पताल के सीएमएस डॉ. एस. पी. सिंह ने बताया कि इस नये वायरस से लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है. होली के बाद मौसम बदलने के कारण यह वायरल फ़ैल रहा है. संक्रमण से संक्रमित मरीज खांसी और बुखार से परेशान होते हैं.

अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का चेकअप करते सीएमएस डॉ. एस. पी. सिंह

अमूनन इस संक्रमण से सबसे ज्यादा बच्चे और पहले से अन्य बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग प्रभावित होते हैं. हालांकि वाराणसी के किसी भी अस्पताल में इन्फ्लुएंजा का कोई भी मरीज नहीं मिला है, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पहले से कर ली है.

वायरस से बचाव को लेकर डॉ० एस० पी० सिंह ने कहा कि इन्फ्लुएंजा एक वायरस वाला रोग है. ऐसे में इससे ग्रसित मरीजों के पास जाने से बचना चाहिए. खांसी और जुकाम वाले मरीज अपने नाक व मुंह को ढककर रखें. मरीज मास्क का प्रयोग करे, जिससे वायरस अन्य व्यक्तियों में न फैले. किसी भी व्यक्ति को खांसी अथवा जुकाम होने पर वह मार्केट से दवा लेने के बजाय डॉक्टर के पास आकर चेकअप कराकर ही दवा लें.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.