Varanasi: अंडर गारमेंट में छिपाकर ले जा रहा था सवा करोड़ का सोना, पुलिस ने दबोचा

by Admin
0 comment

Varanasi: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर को अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी। यहां एक यात्री के पास से एक करोड़ से ऊपर का सोना बरामद किया गया। जिसे वह अपने अंडरगारमेंट्स में छिपाकर ले जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, शारजाह से उड़ान भरकर एयरइंडिया एक्सप्रेस विमान संख्या आईएक्स 184 सोमवार शाम को वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंचा। सभी विमान यात्रियों की कस्टम जांच चल रही थी। इसी दौरान जांच अधिकारी को एक विमान यात्री के पास एक्सरे जांच में किसी धातु के होने का संदेह हुआ। हवाई अड्डे पर मौजूद कस्टम अधिकारियों द्वारा उक्त यात्री को गिरफ्त में लेकर गहनता से जांच की गई। जांच में सोना होने की पुष्टि हुई। यात्री के पास से  बरामद सोने को अधिकृत वैल्युवर के द्वारा जांचा परखा गया। जिसके बाद सोने का वजन पता लग पाया।

Also Read: Gyanvapi प्रकरण में टली सुनवाई, 29 मार्च को शिवलिंग के नियमित दर्शन-पूजन पर होगी सुनवाई

Advertisement

चालाकी से पेस्ट बनाकर छिपाया था

अधिकारियों के अनुसार, बरामद किए गए सोने का वजन 2176 ग्राम व कीमत लगभग 1,22,55,000 रुपये आंकी गयी है। शारजाह से आये विमान यात्री ने सोने को अपने अंडर गारमेंट में बहुत ही चालाकी से पेस्ट बना कर पर्त के रूप में छिपाकर लाया था। यात्री  रामचन्दर ग्राम- भयसोलिया पोस्ट महबूबगंज अयोध्या का रहने वाला बताया जा रहा है। जो कुछ महीने पूर्व नौकरी करने हेतु शारजाह गया था। सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत 50 लाख रुपए से अधिक कीमत का सोना होने पर सोना जब्त कर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए विमान यात्री को जेल भेज दिया गया। हवाई अड्डे पर इतनी बड़ी मात्रा में  सोना दूसरी बार बरामद किया गया है। इसके पहले 2022 मे शारजाह से आये यात्री के पास से लगभग एक करोड़ के ऊपर का सोना बरामद किया गया था।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.