UP Budget: 22 फरवरी को पेश योगी 2.0 का दूसरा बजट, 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा सत्र

by Admin
0 comment

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट (UP Budget) सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा और 10 मार्च तक चलेगा. विधानसभा स्पीकर सतीश महाना द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार, पहले दिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उच्च और निचले सदन में संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

प्रदेश की योगी सरकार 22 फरवरी को बजट पेश करेगी. वहीँ 10 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में होली के कारण 7 से 9 फरवरी तक तीन दिन का अवकाश रहेगा. यह जानकारी विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. विधानसभा स्पीकर सतीश महाना द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार, पहले दिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उच्च और निचले सदन में संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. राज्य का बजट 22 फरवरी को पेश किया जाएगा. 10 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में होली के कारण 7 से 9 फरवरी तक अवकाश रहेगा. यह बजट योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा.

Advertisement

दी जाएगी श्रद्धांजली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपना दल (एस)के विधायक राहुल प्रकाश कौल के निधन पर शोक जताने के लिए 21 फरवरी को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी. बीते दिनों मिर्जापुर के छ्नबे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक कोल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

बता दें कि विशेष सचिव, राज्य विधानसभा अशोक कुमार ने 8 फरवरी को नोटिस जारी कर कहा था कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 20 फरवरी से 18वीं राज्यसभा का बजट सत्र बुला रही हैं. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यह बजट खास हो सकता है. लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस बजट में योगी सरकार युवाओं और महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती है.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.