यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं. प्रदेश में पहले दिन हाईस्कूल और इंटर के 4,02,054 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी. फर्स्ट फेज में 10वीं हिन्दी व 12वीं सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 2,18,189 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी. वहीँ दूसरे फेज की परीक्षा में इंटरमीडिएट हिन्दी के पेपर में 25,80,544 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें से 1,83,865 स्टूडेंट्स अब्सेंट रहे.


परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ और एलआईयू को भी लगाया गया है. इसके बाद भी नौ मुन्ना भाई दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए. इसमें हाईस्कूल की परीक्षा में हिंदी विषय में गाजीपुर में पांच, मथुरा, जौनपुर, बुलंदशहर और लखनऊ में एक-एक मुन्ना भाई पकड़े गए. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. वहीं हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने पर गाजीपुर के नंदन इंटर कॉलेज, विशुनपुरा के प्रधानाचार्य योगेंद्र यादव के एफआईआर दर्ज कराई गई है.
Also Read:
अंग्रेजी सीखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
रंग लाया छात्रों का आंदोलन, 20 मार्च तक हो सकते हैं छात्रसंघ चुनाव


परीक्षा में नकल करते हुए कुल 11 परीक्षार्थी पकड़े गए. इसमें हाईस्कूल में सात छात्र और तीन छात्राएं और इंटरमीडिएट में एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया. बोर्ड परीक्षा के दौरान राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने संभल में भारतीय म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज पुष्प और मिठाइयां भेंट की. इसके बाद वह संभल के ही एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी पहुंचे. प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने रायबरेली में जाकर दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.