अनलिमिटेड मोहब्बत

by Admin
0 comment

तुम्हारे मैसेज शायद डिलीट कर दिए जाएं, मगर जो उनमें तुमने लिखा था वो हमेशा याद रहेगा।
तुम्हें अनफ़्रेंड और शायद ब्लॉक भी कर दिया जाए, मगर तुम्हारी कौन-सी तस्वीर कब और कहाँ ली गयी थी वो हमेशा याद रहेगा।
तुमसे बात होना शायद बंद हो जाये, मगर तुम्हारी आवाज़ हमेशा सुनाई देती रहेगी।
तुम्हारी तरफ़ कभी नज़र उठाकर शायद न देखा जाए, मगर तुम्हारे चेहरा और एक एक नक़्श आँखों में बसे रहेंगे।
तुम्हें गले से लगाये शायद बहुत वक़्त गुज़र जाए, मगर तुम्हारी ख़ुशबू हमेशा पहचानी हुई रहेगी।
तुम्हारे आस पास शायद न रह जाये, मगर तुम्हारे साथ हमेशा रहेगा जाएगा।
तुमसे नफ़रत शायद ख़ूब बढ़ाई जाए, मगर मोहब्बत हमेशा अपना तख़्त क़ायम रखेगी।।

  • अभिषेक सेठ

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.