Union Budget 2023: बजट पर पब्लिक ने बताई अपनी राय

by Admin
0 comment
union budget 2023

2023-24 का आम बजट जारी हो चुका है. केंदिरी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में बजट की घोषणा की. इस बजट की जहां कुछ लोगों ने सराहा, वहीँ कुछ ने इसे निराशाजनक भी बताया. बजट के अनुसार, कुछ चीज़ें सस्ती होंगी, वहीँ कुछ चीज़ें, महँगी भी होंगी. बजट के अनुसार, टैक्सपेयर के लिए 7 लाख रुपए की इनकम पर टैक्स में छूट दी गई है. पढ़िए आम जनता की इस बजट पर क्या राय है?

इस बार का बजट काफी अच्छा है. नया स्लैब काफी अच्छा है. जिसमें 7 लाख तक की छूट दी गई है. रोजगार पर काफी ध्यान दिया गया है. एमएसएमई के जरिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को निखारने की ओर ध्यान दिया गया है.

  • शुभम गुप्ता, अध्यक्ष, पड़ाव व्यापार मण्डल.

मध्यमवर्गीय परिवार के लिए बजट काफी अच्छा है. सरकर की कुछ योजनाएं काफी अच्छी हैं, जिसे इस बजट में और प्रसार किया गया है. व्यापारी वर्ग के लिए 7 लाख रुपए की इनकम पर टैक्स में छुट दी गई है. जिससे एक बड़ी संख्या में व्यापारियों को लाभ होगा.

  • बृजमणि मिश्रा, महामंत्री, पड़ाव.
Adv.

इस बार के बजट में आम जनता को केवल झुनझुना थमा दिया गया है. घरेलू गैस और बिजली के ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे ही जनता की रोजमर्रा की वस्तुओं को दरकिनार कर बड़े उद्योगपतियों को बढ़ावा दिया गया है.

  • अमित सेठ, वाराणसी.

वर्किंग वोमेन के लिए काफी अच्छा बजट है. बजट के अनुसार महिलाओं की सेविंग्स काफी अच्छी होगी. साथ ही जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह बजट दिया गया है.

  • नंन्दिता शुक्ला, बैंकर, वाराणसी.

वित्तमंत्री द्वारा जारी नए बजट के लिए समस्त देशवासी बधाई के पात्र हैं. हेल्थ सेक्टर के लिए इस बार का बजट काफी अच्छा है. देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ेगी. साथ ही हेल्थ सेक्टर में रिसर्च कर रहे छात्रों को लिए सरकारी लैब खोले जाएंगे. इस बजट में घोषणा की गई है कि सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा और 2047  तक इसे खत्म किया जाएगा. देश जब आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब सिकलसेल एनीमिया से मुक्त हो. साथ ही व्यापारियों के लिए 7 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स में छुट दी गई हैं. वहीँ, जिनकी इनकम 9 लाख रुपए है, उन्हें मात्र 45000 रुपए टैक्स देना होगा.

  • डॉ० ओ० पी० सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, नीमा.

एजुकेशन के क्षेत्र में भी बजट काफी अच्छा है. नए रोजगार मिलेंगे. जिसके जरिए बेरोजगारी कम होगी. 7 लाख रुपए का टैक्स छुट काफी अच्छा है. लेकिन सरकार को महंगाई पर भी कुछ ध्यान देना चाहिए था.

  • विजय जायसवाल, डायरेक्टर, वेदांता अकैडमी, पड़ाव चंदौली.

इस बार का बजट सरकारी कर्मचारियों के साथ मध्यम वर्ग के लिए लाभप्रद है. मोदी सरकार ने जीवनदायनी योजना निःशुल्क अनाज को लोकसभा चुनाव के आखिरी दिन तक जारी रखकर जनता को लाभ पहुँचाया है. चुनाव प्रचार के दौरान गांवों एवं बस्तियों में लोगों ने बताया कि कोविड काल मे यदि मोदी न होते तो हम भूखों मर जाते, अब इसके आगे कोई मुद्दा ही नही रह जाता.

  • सारिका दुबे, संस्थापिका, ख़ुशी की उड़ान.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.