केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आपना पांचवां आम बजट पेश किया। इस बजट को अमृतकाल का बजट बताया जा रहा है. जहां बीजेपी इस बजट को राष्ट्रहित में बता रही है, वहीँ विपक्षी दल इसे निरर्थक बता रहे हैं. इसी क्रम में बसपा सांसद मलूक नागर का बयान सामने आया है. बसपा सांसद ने इस बजट को लेकर राजनीति से हटकर बयान दिया है.
उन्होंने बजट को पठान फिल्म के जैसा बता दिया है. बसपा सांसद ने इस बजट की तुलना पठान फिल्म से करते हुए कह दिया कि केन्द्रीय बजट में आम लोगों को जो राहत दी गई है. उसने इस बजट का शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की तरह हिट बना दिया है.
यूपी के बिजनौर सीट से बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि केंद्रीय बजट में आम लोगों को राहत दी गई हैं, जिससे ये बजट शाहरुख खान की फिल्म पठान की तरह हिट बन गया है. उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों को इनकम टैक्स में जो राहत दी गई है उससे ये सुनिश्चित होगा कि ज्यादा लोग आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे. इस बजट जिस तरह की नीतियों की घोषणा की गईं हैं उससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और ये तय करेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना सच हो.
बोलीं मायावती–
इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि “देश में पहले की तरह पिछले नौ वर्षों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, किन्तु वे सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद.” उन्होंने कहा कि “इस वर्ष का बजट भी कोई ज्यादा अलग नहीं. पिछले साल की कमियाँ कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की फिर से झड़ी लगा देती है जबकि जमीनी हकीकत में 100 करोड़ से अधिक जनता का जीवन वैसे ही दांव पर लगा रहता है जैसे पहले था.”