Union Budget 2023: बीजेपी बोली ऐतिहासिक, वहीँ विपक्ष ने बताया निराशाजनक

by Admin
0 comment
union budget 2023

केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने लोकसभा में आपना पांचवां आम बजट पेश किया. जिसमें कृषि, शिक्षा, गरीबों और नौकरीपेशा लोगों के लिए कई ऐलान किए गए. 7 लाख तक की इनकम को टैक्स में छूट दी गई है. एक ओर जहां भाजपा (BJP) ने इसे आम जनता की उम्मीदों पर खरा बजट बताया है. वहीँ, विपक्ष ने इसे बेहद निराशाजनक बताया है.

आइए जानते हैं किसने क्या कहा-

यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग एवं किसानों के आकाँक्षाओं को पूरा करेगा: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा. हर वर्ग का सपना पूरा होगा. यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग, किसान सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा. परंपरागत रूप से अपने हाथों से देश के लिए मेहनत करने वाले ‘विश्वकर्मा’ इस देश के निर्माता हैं. पहली बार ‘विश्वकर्मा’ के प्रशिक्षण और सहायता से संबंधित योजना बजट में लाई गई है.

बजट नहीं, ये इलेक्शन स्पीच: मल्लिकार्जुन खडगे, अध्यक्ष, कांग्रेस

यह बजट नहीं इलेक्शन स्पीच है. यह बजट 2-4 राज्यों के चुनावों को देखते हुए बनाया गया है. प्रधानमंत्री ने जो बातें बाहर कही हैं, उन्हीं बातों को बजट में डालकर दोहराया गया है. बजट में महंगाई की ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा था कि वे हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे. सरकारी भर्ती के लिए कुछ भी नहीं हुआ. गरीब, बेरोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है.

बजट में बस कुछ ही चीज़ें अच्छी: शशि थरूर

बजट में कुछ चीज़ें अच्छी थीं. मैं इसे पूरी तरह से नेगेटिव नहीं कहूँगा. लेकिन अभी भी कई सवाल हैं. बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया गया है. सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है, बजट में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है. बजट में बेरोजगारी और महंगाई की बात भी नहीं की गई है.

बजट, राष्ट्रपति के अभिभाषण का हिस्सा: कार्ति चिदंबरम, कांग्रेस सांसद

बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण का रिपिटेशन है. टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है. लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है.

बजट में स्वास्थ्य के लिए बहुत कुछ: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ० मनसुख मंडाविया ने भी बजट पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए इस बजट में काफी कुछ रहा. स्वास्थ्य क्षेत्र में रिसर्च करने वालों के लिए सरकारी लैब खोले जाएंगे. हमारे जनजातीय जनसँख्या में सिकलसेल अनीमिया एक बहुत बड़ी बीमारी हो चुकी है. इस बजट में घोषणा की गई है कि सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा और 2047 तक इसे खत्म किया जाएगा. देश जब आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब सिकलसेल एनीमिया से मुक्त हो.

आम आदमी के लिए काफी अच्छा बजट: गौतम गंभीर, बीजेपी सांसद

आम आदमी के लिए ये बजट काफी अच्छा है. सरकार की ओर से ये एक ऐतिहासिक कदम है. समाज के मध्यम वर्ग को इस बजट से काफी राहत मिलेगी.

बजट में महिलाओं का बढ़ा सम्मान: स्मृति ईरानी, केन्द्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बजट का स्वागत किया है. उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है, ‘मैं बजट को बारीकी से नहीं देखूंगी. आज की घोषणा के अनुसार, मैं मानती हूं कि बजट में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. मैं बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा का भी स्वागत करती हूं. डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से डिस्ट्रिक्ट लेवल पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे, इसका उल्लेख किया गया है. नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है, इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.