प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के साथ ही उनके दो गनर को भी गोली मारी गयी थी। जिसमें एक गनर संदीप निषाद की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं दुसरे गनर राघवेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा था। अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए राघवेन्द्र ने बुधवार को अस्पताल में ईलाज के दौरान डीएम तोड़ दिया। जिसके बाद प्रयागराज शूटआउट में हुए मौतों की संख्या 3 हो गई।
24 फरवरी को हुए शूटआउट में घायल राघवेन्द्र को पहले प्रयागराज के स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में तबियत में सुधार न होता देख और शरीर में संक्रमण बढ़ने के कारण उन्हें लखनऊ के पीजीआई में रिफर क्र दिया गया था। लखनऊ के डॉक्टर्स ने राघवेन्द्र को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन शरीर में संक्रमण बढ़ने के कारण उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Prayagraj Shootout: मिट्टी में मिल गया अरबाज, उमेश हत्याकांड में अतीक के बेटे की चला रहा था गाड़ी
मई में होनी थी शादी
पीजीआई के निदेशक आरके धीमान ने सिपाही राघवेन्द्र के मौत की पुष्टि की है। राघवेंद्र मूलत: अमेठी के रहने वाले थे। उनकी सगाई हो चुकी थी और मई में वे दाम्पत्य जीवन में बंधने वाले थे। इस दुखद खबर से परिजनों के साथ ही पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी।
उमेश-अतीक की पुरानी दुश्मनी
बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड में अहम गवाह थे और यही उनकी हत्या की वजह भी बताई जा रही है। उमेश पाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में भी कार्य करते थे। बाहुबली अतीक अहमद से अदावत के बाद उनको पुलिस की ओर से दो सरकारी गनर भी मिले हुए थे।
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: अतीकवा से मिल गा रहा उमेशवा… MLA पूजा पाल से उमेश के घर की महिलाओं से हुई हाथापाई
सपा की सरकार ने अपराधियों को पोषित किया
उमेश पाल के साथ ही उनके दो गनर संदीप निषाद और राघवेन्द्र को भी गोली मारी गयी थी। जिसमें संदीप निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ राघवेंद्र ने भी ईलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा भूचाल आया था। विपक्षी दलों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रश्न उठाने शुरू कर दिए थे। जिन्हें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया था। उन्होंने इस घटना के लिए पिछली सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी सपा की सरकार में पोषित हुए थे। सपा ने अपराधियों को टिकट देकर सांसद बनाया था।
इस मामले में कार्यवाही करते हुए यूपी पुलिस ने शूटआउट में शामिल ड्राईवर अरबाज का सोमवार को एनकाउंटर करा दिया। इसके अलावा अतीक के खास गुर्गे ज़फर के घर पर बुधवार को बुलडोजर चलवा दिया। बता दें कि ज़फर और अतीक दोनों बिज़नस पार्टनर हैं।