Umesh Pal Murder Case: अतीकवा से मिल गा रहा उमेशवा… MLA पूजा पाल से उमेश के घर की महिलाओं से हुई हाथापाई

by Admin
0 comment
umesh-pal-murde-case

प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के चश्मदीद गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति और शासन व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। उमेश पाल की हत्या के बाद उनके घर शनिवार को विधायक पूजा पाल सांत्वना देने पहुंची। विधायक से उमेश के घर की महिलाओं से विवाद हो गया। विवाद इतना आगे बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पुलिसकर्मियों परिवार के अन्य लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया।

Advertisement

Also Read:

UP का राजू पाल हत्याकांड… मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की गोली मारकर हत्या, पूर्व सांसद अतीक अहमद के दामन पर छींटे

‘माफिया को मिट्टी में मिला देंगे’ विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बोले – ‘पहले सपा ने अपराधी को पाला, अब तमाशा कर रहे’

वहां उपस्थित लोगों में इस बात की चर्चा रही की राजू पाल की हत्या के बाद पूजा पाल का उमेश के घर आना जाना बंद हो गया। पूजा पाल ने आरोप लगाया था कि उमेश पाल अतीक अहमद से मिल गया है इसलिए वह गवाही देने में रुचि नहीं दिखा रहा है। इसको लेकर दोनों के परिवारों में खटास पैदा हो गई थी। उमेश पाल के घर शनिवार को पहुंचीं पूजा पाल से उमेश पाल के घर की महिलाओं से कहा सुनी हो गई।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.