Umesh Pal Murder: अतीक के खास गुर्गे ज़फर के घर चला बुलडोजर, पल भर में मिट्टी में मिल गया

by Admin
0 comment

प्रयागराज। यूपी सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एक ओर जहाँ अतीक अहमद के गुर्गे अरबाज का पुलिस ने एनकाउंटर किया। वहीँ इसके ठीक दो दिन बाद ही बुधवार को माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले के घर को पुलिस ने बुलडोजर से गिरा दिया। ज़फ़र के घर से तलवार, पिस्टल और राईफल भी मिली है। इसी घर में अतीक का परिवार किराये पर रहता था।

ज़फर के दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने गिराया। इस मकान की वैल्यू लगभग 3 करोड़ बताई जा रही है। अतीक का मकान जब जब्त किया, तो जफर ने ही इसके परिवार को पनाह दी थी। जफर भी अरबाज की तरह अतीक का खास गुर्गा है। इसके अलावा अतीक और ज़फर बिज़नस पार्टनर भी हैं। उमेश पाल ने कुछ ही दिनों पहले ज़फर पर भी केस दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder: अखिलेश यादव के साथ हत्यारोपी सदाकत का फोटो वायरल, सपा से जुड़े हत्या के तार !

अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया। जिसमें अतीक के और से कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा स्पष्ट हो रहा है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। अतीक की सुरक्षा बढ़ाई जाय।

अतीक की बीवी के घर के सामने ज़फर का घर

अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने कहा, ‘आज जो मकान चकिया में 297/205 ध्वस्त किया जा रहा है वो बेनामी संपत्ति नही है। ये मकान जफर अहमद खान का है। जफर मूलतः बांदा का रहने वाला है। इस मकान को 7 जनवरी 2021 को जफर के पिता ने अपने धन से खरीदा था। इसके ठीक सामने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का मायका है।

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: उमेश के ड्राईवर पर टिकी पुलिस के शक की सुई, पुलिस खंगाल रही मोबाइल CDR

अतीक अहमद का चकिया स्थित मकान गिराए जाने के बाद वो अपने मायके में ही रह रही थीं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने जफर अहमद से इस मकान को किराए पर ले लिया था। शाइस्ता और उनका परिवार इसी मकान में 2021 से रह रहा था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से जफर अहमद को बिना किसी नोटिस दिए ही अवैध तरीके से बुलडोजर चलाया जा रहा है।’

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद CM योगी ने विधानसभा में ऐलान किया था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में दिख रहा है। एक आरोपी अरबाज का एनकाउंटर कर दिया गया है। सदाकत नाम के आरोपी को पकड़ लिया। वहीं, हत्याकांड में इस्तेमाल क्रेटा कार के मालिक बिरयानी बेचने वाले नफीस को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.