कैंट रेलवे स्टेशन (Varanasi Junction) से पीडीडीयू नगर (DDU Nagar) रेलवे स्टेशन तक दो और रेलवे ट्रैक (Railway Track) बिछाए जाएंगे. इसके लिए सर्वे का काम शुरु हो गया है. इसका डीपीआर बनाकर रेलवे बोर्ड को भी भेज दिया गया है. बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा. नए रेलवे ट्रैक के बिछने से ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी. साथ ही यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
कैंट रेलवे स्टेशन (Cantt Railway Station) से पीडीडीयू नगर की दूरी महज 8 किलोमीटर है. लेकिन इसे तय करने में ट्रेनों को अच्छा खासा समय लग जाता है. दो नए ट्रैक बिछने के बाद रूटों की व्यस्तता कम होगी. जिसके बाद यात्रियों के समय की बचत होगी. जो यात्री कैंट उतरकर यहां ऑटो व रिक्शा से पीडीडीयू नगर जाते हैं. उन्हें अब कैंट पर ट्रेन से उतरने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे एक और फायदा यह भी होगा कि शहर का ट्रैफिक लोड कम होगा.
Also Read: राजघाट से मैदागिन के रास्ते कैंट तक बनेगी फोर लेन सड़क, 1850 करोड़ होंगे खर्च


सर्दियों में बढ़ती है समस्याएं
ट्रेनों के लेट होने का कारण कभी कभी सर्दियों में कोहरा भी होता है. ऐसे में स्थिति और भी ख़राब हो जाती है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कैंट से पीडीडीयू नगर तक दो नए रेलवे ट्रैक बिछाने की योजना बनाई है.
Also Read: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरुद्ध सिंह को कोर्ट ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश, वेतन पर भी रोक
चार ट्रैक वाला पहला स्टेशन
कैंट से डीडीयू तक दो रेलवे ट्रैक और बनने के बाद यह उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में पहला चार ट्रैक वाला सेक्शन बन जाएगा. मार्च तक स्टेशन री-मॉडलिंग के बाद इस परियोजना को गति मिलने की उम्मीद है. स्टेशन के निदेशक गौरव सिखित ने बताया कि दो नए ट्रैक के लिए फिजीबिलिटी सर्वे का काम चल रहा है. ट्रैक बनने से ट्रेनों के परिचालन में सुगमता आएगी.