Earthquake: 7.8 तीव्रता के भूकंप से दहला तुर्क, सीरिया से इजराईल तक मची तबाही

by Admin
1 comment

तुर्किये (पुराना नाम तुर्की) में सोमवार तड़के सुबह 3 भूकंप (Earthquake) से धरती कांप उठी. पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 रही. भूकंप इतना तगड़ा रहा कि इससे तुर्की की राजधानी अंकारा समेत 10 शहरो में भारी तबाही मची. लोग जहां-तहां भाग खड़े हुए. भूकंप से होने तबाही इतनी ज्यादा रही कि इससे लगायत सीरिया, लेबनान और इजराइल में भी झटके महसूस किए गए.

एक न्यूज़ एजेंसी की खबर के अनुसार, तुर्किये में अब तक 76 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. 440 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीँ सीरिया में 111 लोग मारे गए हैं और 516 लोग घायल हुए हैं. लेबनान और इजराईल से फिलहाल किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.

अभी बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

USGS के मुताबिक, पहले भूकंप का केंद्र तुर्किये के कहरामनमारस प्रान्त के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किमी नीचे था. लोकल समय के मुताबिक, ये भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया. इसके 11 मिनट बाद यानी 4 बजकर 28 मिनट पर 6.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप भी आया. इसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था. दूसरे भूकंप के 19 मिनट बाद यानी 4:47 बजे 5.6 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी आया. लिहाजा कई लोगों के मलबे में दबे होने और मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

सरकार ने घोषित की इमरजेंसी

सीरिया के दमिश्क, अलेप्पो, हमा, लताकिया समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए. इन शहरों में सरकार ने इमरजेंसी घोषित कर दी है. देश में ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. भूकंप से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

You may also like

1 comment

तुर्किये-सिरिया में 4000 से ज्यादा मौतें, 22 घंटे बाद एक महिला को जिंदा निकाला - Hindi News,Breaking News, Latest News, Political News February 7, 2023 - 8:22 am

[…] सोमवार को ट्वीट किया, “तुर्की में आए भूकंप के कारण जनहानि और संपत्तियों को हुए […]

Reply

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.