Turkey Earthquake: मौतों की संख्या 21 हजार के पार, भारतीय NDRF ने एक 6 वर्षीय बच्ची को बचाया

by Admin
0 comment
Turkey Earthquake

Turkey Earthquake: तुर्किये और सिरिया में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. दोनों देशों में अब तक 21 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीँ घायलों की संख्या भी 64 हजार के पार पहुंच चुकी है. रेसक्यू टीमें मलबे में से लोगों को लगातार बचाने में लगी हुई हैं. ऐसे में 95 से ज्यादा देश मदद पहुंचा रहे हैं. इसी बीच भारत की रेस्क्यू टीम ने तुर्किये के नूरादगी शहर में एक 6 वर्ष की बच्ची को बचाया है. होम मिनिस्ट्री के स्पोकपर्सन ने ट्वीट कर लिखा, ‘ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये पहुंची NDRF ने एक बच्ची को बचाया है.

turkey-earthquake

वहीँ भूकंप के बाद यहां भारी बारिश और बर्फ़बारी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. कई शहरों में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. लोग खुद को गर्म करने के लिए पार्क में रखी बेंच और कपड़े जला रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि यहां लोगों को हाइपोथर्मिया होने का खतरा बना हुआ है.

Also Read: SMARTPHONE से डिलीट हुए फोटो और विडियो को ऐसे करें रिकवर

तुर्किये के गाजियांटेप शहर में रहने वाले एक शख्स ने कहा – हालत बेहद ख़राब हैं. बच्चों को ठण्ड लग रही है. लड़कियां अब तक मलबे में दबी हुई हैं. बच्चों को गर्म रखने के लिए हमने पार्क में रखी लकड़ी और कुछ कपड़े जलाए हैं. ऐसा हर दिन नहीं किया जा सकता. सरकार ने जो शेल्टर टेंट बनाए हैं, उसमें रहकर ठंडी हवा से नहीं बचा जा सकता.

turkey-earthquake01

रहत सामग्री लेकर UN की रेस्क्यू टीम पहली बार गुरुवार को सिरिया पहुंची. 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद सड़कें बंद होने के कारण UN की टीम यहां नहीं पहुंच सकी थी.

UN का कहना है कि बर्फ़बारी और बारिश के कारण भूकंप से प्रभावित दोनों देशों में राहत कार्य प्रभावित हो रहा है. इमरजेंसी सर्विस की टीमों को रेस्क्यू में काफी दिक्कत हो रही है. एपिसेंटर वाले गजियांटेप शहर के लोगों का कहना है कि तबाही के 12 घंटे बाद भी उन लोगों तक मदद नहीं पहुंच सकी थी.

इन देशों ने भूकंप पीड़ितों के लिए भेजी मदद

देश का नामतुर्किये और सीरिया के लिए मदद
साउथ कोरिया5 मिलियन की मदद देने की घोषणा की
चीन6 मिलियन की मदद देने की घोषणा की
ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड11 मिलियन की मदद देने की घोषणा की
भारतइंडियन एयरफोर्स के C-17 विमान को 2 NDRF टीमों, डॉक्टरों और राहत सामग्री के साथ भेजा
अमेरिका79 लोगों की दो सर्च ऑपरेशन टीम, 100 फायर फाइटर्स और इंजीनियर भेजे
यूरोपियन यूनियनसर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम भेजी
रूसबचाव कार्य के लिए 300 सैनिक और हेलिकॉप्टर्स
इजराइलबचाव कार्य के लिए 150 इंजीनियर, मेडिकल स्टाफ
ब्रिटेन76 रेस्क्यू स्पेशलिस्ट की टीम
पाकिस्तानसर्च रेस्क्यू टीम और 25 टन की राहत सामग्री भेजी

इनके अलावा चेक रिपब्लिक, फ्रांस, माल्ता, नीदरलैंड, पोलैंड, अल्जेरिया, इटली, मोल्दोवा, अल्बानिया, उज्बेकिस्तान, हंगरी, जर्मनी, सर्बिया, स्लोवाकिया, आर्मेनिया, ग्रीस और कतर ने भी तुर्किये और सीरिया में मदद भेजने का ऐलान किया है.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.