Turkey Earthquake: तुर्किये और सिरिया में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. दोनों देशों में अब तक 21 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीँ घायलों की संख्या भी 64 हजार के पार पहुंच चुकी है. रेसक्यू टीमें मलबे में से लोगों को लगातार बचाने में लगी हुई हैं. ऐसे में 95 से ज्यादा देश मदद पहुंचा रहे हैं. इसी बीच भारत की रेस्क्यू टीम ने तुर्किये के नूरादगी शहर में एक 6 वर्ष की बच्ची को बचाया है. होम मिनिस्ट्री के स्पोकपर्सन ने ट्वीट कर लिखा, ‘ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये पहुंची NDRF ने एक बच्ची को बचाया है.


वहीँ भूकंप के बाद यहां भारी बारिश और बर्फ़बारी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. कई शहरों में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. लोग खुद को गर्म करने के लिए पार्क में रखी बेंच और कपड़े जला रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि यहां लोगों को हाइपोथर्मिया होने का खतरा बना हुआ है.
Also Read: SMARTPHONE से डिलीट हुए फोटो और विडियो को ऐसे करें रिकवर
तुर्किये के गाजियांटेप शहर में रहने वाले एक शख्स ने कहा – हालत बेहद ख़राब हैं. बच्चों को ठण्ड लग रही है. लड़कियां अब तक मलबे में दबी हुई हैं. बच्चों को गर्म रखने के लिए हमने पार्क में रखी लकड़ी और कुछ कपड़े जलाए हैं. ऐसा हर दिन नहीं किया जा सकता. सरकार ने जो शेल्टर टेंट बनाए हैं, उसमें रहकर ठंडी हवा से नहीं बचा जा सकता.


रहत सामग्री लेकर UN की रेस्क्यू टीम पहली बार गुरुवार को सिरिया पहुंची. 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद सड़कें बंद होने के कारण UN की टीम यहां नहीं पहुंच सकी थी.
UN का कहना है कि बर्फ़बारी और बारिश के कारण भूकंप से प्रभावित दोनों देशों में राहत कार्य प्रभावित हो रहा है. इमरजेंसी सर्विस की टीमों को रेस्क्यू में काफी दिक्कत हो रही है. एपिसेंटर वाले गजियांटेप शहर के लोगों का कहना है कि तबाही के 12 घंटे बाद भी उन लोगों तक मदद नहीं पहुंच सकी थी.
इन देशों ने भूकंप पीड़ितों के लिए भेजी मदद
देश का नाम | तुर्किये और सीरिया के लिए मदद |
साउथ कोरिया | 5 मिलियन की मदद देने की घोषणा की |
चीन | 6 मिलियन की मदद देने की घोषणा की |
ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड | 11 मिलियन की मदद देने की घोषणा की |
भारत | इंडियन एयरफोर्स के C-17 विमान को 2 NDRF टीमों, डॉक्टरों और राहत सामग्री के साथ भेजा |
अमेरिका | 79 लोगों की दो सर्च ऑपरेशन टीम, 100 फायर फाइटर्स और इंजीनियर भेजे |
यूरोपियन यूनियन | सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम भेजी |
रूस | बचाव कार्य के लिए 300 सैनिक और हेलिकॉप्टर्स |
इजराइल | बचाव कार्य के लिए 150 इंजीनियर, मेडिकल स्टाफ |
ब्रिटेन | 76 रेस्क्यू स्पेशलिस्ट की टीम |
पाकिस्तान | सर्च रेस्क्यू टीम और 25 टन की राहत सामग्री भेजी |
इनके अलावा चेक रिपब्लिक, फ्रांस, माल्ता, नीदरलैंड, पोलैंड, अल्जेरिया, इटली, मोल्दोवा, अल्बानिया, उज्बेकिस्तान, हंगरी, जर्मनी, सर्बिया, स्लोवाकिया, आर्मेनिया, ग्रीस और कतर ने भी तुर्किये और सीरिया में मदद भेजने का ऐलान किया है.