वाराणसी. चौबेपुर क्षेत्र के डुबकियां बाजार में सोमवार तड़के सुबह अराजकतत्वों ने हिन्दू मंदिर को अपना निशाना बनाया. क्षेत्र के नरपतपुर में प्राचीन खपड़िया बाबा मंदिर, जिसमें दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर स्थापित हैं. अराजक तत्वों द्वारा हनुमान जी, शिव लिंग, व नंदी जी की मूर्ति बीती रात अराजक तत्वों द्वारा खंड खंड कर दी गई.


सुबह सफाई करने लिए पहुंचे दुलारे यादव मंदिर की स्थिति देख सन्न रह गये. उन्होंने मंदिर अध्यक्ष राधेश्याम यादव को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण पआक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर पहुंचे चौबेपुर एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी, चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, चोलापुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी, सारनाथ थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझना बुझा कर शांत किया.


एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे व मूर्तियों का खर्च हम दे रहे हैं. आप लोग चलें उसे पसंद कर बयाना दे दिया जाए. जिसके लिए आप सभी का सहयोग आपेक्षित है. मंदिर के अध्यक्ष राधेश्याम यादव द्वारा तहरीर दी गयी. जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही. घटना के विरोध में डुबकियाँ बाजार के समस्त व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं.
मौके पर ग्रामीणों में राधेश्याम यादव, रोशन पाण्डेय, राजेंद्र गुप्ता राम अवध यादव, सीताराम यादव, राजेश चौरसिया अमित सेठ दीपू सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

