शहीद अवधेश के नाम होगा पड़ाव-भूपौली मार्ग

by Admin
0 comment
  • शहीदों के चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले…
  • शहीद अवधेश के याद में निकाली गई तिरंगा यात्रा

चंदौली. 4 वर्ष पहले हुई उस निंदनीय घटना से पूरा देश प्रभावित हो गया था. जिसमें जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में भारत के 40 CRPF जवान शहीद हो गए थे. ऐसे में जनपद चंदौली के पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से CRPF जवान अवधेश यादव शहीद हुए थे.

शहीद अवधेश यादव के स्मृति में पड़ाव से बहादुरपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. ऐसे में लोगों का जोश और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश देखने लायक था. यात्रा में उपस्थित लोगों ने अवधेश यादव अमर रहें और भारत माता की जय के नारे लगाए. तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही.

तिरंगा यात्रा पड़ाव चौराहे से शुरू होकर शहीद अवधेश यादव के घर से होते हुए बहादुरपुर स्थित खलिहान में संपन्न हुई. तिरंगा यात्रा के समापन से पूर्व सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया. सर्वप्रथम शहीद के पिता हरकेश यादव ने अपने पुत्र को श्रद्धांजली अर्पित किया. इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से श्रद्धांजली दी.

यात्रा में शामिल सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर पटेल व पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव

ये भी पढ़ें: शराब पीने से मना करना बना झगड़े की वजह, शराबियों ने व्यापार मंडल महामंत्री समेत 4 को किया घायल

फरमान- कुछ पूरे, कुछ अधूरे…

अवधेश यादव के पिता हरकेश यादव ने बताया कि अवधेश की पत्नी शिल्पी यादव को राजस्व विभाग में नौकरी मिली. जो कि आज वर्तमान में चंदौली के जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत है और अपने बेटे अखिल कुमार जो अब 5 वर्ष का हो चुका है. उसी के साथ उसका भरण पोषण कर रही है. अवधेश के छोटे भाई बृजेश कुमार को सरकारी नौकरी का किया वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ. वहीँ और भी कई वादे सरकार व उनके अधिकारियों की ओर से किए गए थे, जिसे पूरा नहीं किया गया.

चौड़ीकरण के बाद बदलेगा सड़क का नाम

सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर पटेल ने बताया कि सड़क के चौडीकरण का काम चल रहा है. चौड़ीकरण के बाद सरकार के वादे के अनुसार, सड़क का नाम बदलकर शहीद अवधेश के नाम पर किया जाएगा. वहीं उनके नाम पर प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा.

स्टेडियम का वादा नहीं हुआ पूरा

शहीद अवधेश यादव के चचेरे भाई व बहादुरपुर के पूर्व प्रधान विरेन्द्र यादव ने सरकार के वादों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार या उनके प्रतिनिधियों ने जो भी वादे किए, कुछ पूरे नहीं हुए. जिस जगह पर हमलोग खड़े हैं, यहां स्टेडियम बनने वाला था. लेकिन अब नहीं बना. यहां सैकड़ों बच्चें प्रतिदिन खेलने आते हैं. स्टेडियम न होने से खिलाडियों की प्रतिभा मर रही है. ये वही जगह है, जहां अवधेश बचपन में खेला करते थे.

बहुत कम लोगों को मिलता है सौभाग्य

सीआरपीएफ पालीवाल सहायक कमांडेंट विक्रम सिंह ने श्रद्धांजली देते हुए कहा कि शहादत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होता है. शहीद के परिवार का दुःख कोई नहीं समझ सकता. लेकिन बहुत कम लोगों को देश के लिए ऐसा सौभाग्य प्राप्त होता है.

शहीद पुत्र को श्रद्धांजलि देते पिता हरकेश यादव

देश की सुरक्षा में युवा आएं आगे

वहीँ सहायक कमांडेंट अविनाश भूषण ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जो शहीद हुआ है, उसके आगे पीछे कोई नहीं है. जो शहीद हुआ उसकी जिम्मेदारी हमारी है, भारत सरकार की है. युवाओं के लिए संदेश है कि CRPF ज्वाइन करें और अन्य जो भी सेनाएं देश में हैं, उन्हें ज्वाइन करें. देश की सुरक्षा में युवा आगे आएं.

तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर पटेल, बहादुरपुर पूर्व प्रधान विरेन्द्र यादव, करवत प्रधान विजय पटेल, रवि चौधरी, प्रदीप पटेल, संतोष गुप्ता, रामबाबू पटेल समेत सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.