प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया. इधर प्रधानमंत्री के स्पीच शुरू होने से पहले विपक्षियों ने नारेबाजी शुरू कर दी. जो कि प्रधानमंत्री के 90 मिनट के भाषण के दौरान भी जारी रही. इस पर पीएम मोदी ने कहा- देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है. नारे बोलने के लिए भी लोग बदलने पड़ रहे हैं. मैं अकेला घंटेभर से बोल रहा हूं, रुका नहीं. उनके अंदर हौसला नहीं है, वे बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं.
#WATCH देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है। उनके (विपक्षी दलों के) पास पर्याप्त नारे नहीं हैं और उन्हें अपने नारे बदलने होंगे। मैं देश के लिए जी रहा हूं: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/w86yGnrW3H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
विपक्ष ने सरकार पर सरकारी योजनाओं को बदलने का आरोप लगाया था. जिसके जवाब PM ने कहा- किसी कार्यक्रम में अगर नेहरूजी के नाम का उल्लेख नहीं हुआ, तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते थे, लहू गर्म हो जाता था. मुझे ये समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है. क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने में. इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको और आपके परिवार को मंजूर नहीं है और आप हमारा हिसाब मांगते हो.
पीएम मोदी न कहा- कुछ लोगों को समझना होगा कि सदियों पुराना देश आम आदमी के पसीने, पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं का देश है. किसी परिवार की जागीर नहीं है. हमने खेल रत्न ध्यानचंद के नाम पर कर दिया. अंडमान के द्वीपों का नाम सुभाष चंद्र बोस, परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर कर दिया. हिमालय की चोटी एवरेस्ट कर दी गई. हमने द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम कर दिया.
कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल
उन्होंने कहा- सदन में जो बात होती है, उसे देश गंभीरता से सुनता है, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों की वाणी न सिर्फ सदन को, बल्कि देश को निराश करने वाली है. ऐसे सदस्यों को यही कहूंगा कि कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल. जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल. जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा.
लेकिन यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है। माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि 'कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल'। जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज़्यादा खिलेगा: राज्यसभा में PM pic.twitter.com/hAYlLXc8Fl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
इरादा नेकी का, लेकिन 60 साल में गड्ढे कर दिए
अपनी स्पीच में प्रधानमंत्री ने कहा- कल विपक्ष के खड़गे जी ने कहा कि 60 साल में उन्होंने मजबूत बुनियाद बनाई. उनकी शिकायत थी कि बुनियाद हमने बनाई और क्रेडिट मोदी ले रहा है. 2014 में आकर जब मैंने बारीकी से चीजों को देखने का प्रयास किया, तो नजर आया कि 60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे. उनका इरादा नेकी का होगा, लेकिन गड्ढे कर दिए थे.
अर्थनीति को अनर्थ नीति में बदला
पीएम ने कहा- जिन्हें आर्थिक नीतियों की समझ नहीं, सत्ता के खेल खेलना ही जानते हैं. उन्होंने अर्थनीति को अनर्थ नीति में बदल दिया. उन्हें चेतावनी देता हूं कि अपने राज्य को जाकर समझाएं कि ये गलत रास्ते पर न चले जाएं. पड़ोसी देशों का हाल देखिए क्या हाल हुआ है. तत्कालीन लाभ के लिए कर्ज लेने की नीति राज्य को तो बर्बाद कर देगी, देश भी बर्बाद हो जाएगा.
Also Read This: ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं’ शायराना अंदाज में PM मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस को लताड़ा
राजनीतिक-वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, टीका-टिप्पणी हो सकती है. देश की आर्थिक सेहत के साथ खिलवाड़ मत दीजिए. ऐसा पाप न कीजिए,जो आपके बच्चे के अधिकारों को छीन ले. आप आज मौज कर लें और बच्चे बर्बादी झेलें. ये जो प्रवृत्ति है, वो चिंता का विषय है.
देश के आर्थिक सेहत के लिए राज्यों का अनुशासित रहना आवश्यक
मोदी ने कहा- देश की आर्थिक सेहत के लिए राज्यों को भी अनुशासित होना होगा. तभी राज्य भी विकास की यात्रा का लाभ ले सकेंगे. जिनकी दो वक्त की रोटी का सपना था, उस पर आपने ध्यान नहीं दिया. सामाजिक न्याय आपने नहीं देखा, हमने देखा. अवसरों को उपलब्ध कराने के लिए हमने कदम उठाए. आजाद भारत के सपने पूरे करने के लिए हम संकल्प बद्ध होकर चले.
दशकों तक आदिवासी विकास से वंचित रहे
PM ने कहा कि कांग्रेस को बार-बार देश नकार रहा है, लेकिन वो अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहे हैं. जनता ये देख रही है और हर मौके पर उन्हें सजा देती रही है. 1857 से लेकर 2014 तक हिंदुस्तान का कोई भी भूभाग उठा लीजिए. आजादी की लड़ाई में आदिवासियों का योगदान सुनहरे पन्नों से भरा है.
कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है लेकिन जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सज़ा भी दे रही है: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/W5xOquuOkM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
दशकों तक आदिवासी भाई विकास से वंचित रहे और विश्वास का सेतु तो कभी बना ही नहीं. नौजवानों के मन में बार-बार सरकारों के लिए सवाल उठते गए. सही नियत से आदिवासियों के कल्याण के लिए समर्पण से काम किया होता तो 21वीं सदी के तीसरे दशक में मुझे इतनी मेहनत ना करनी पड़ती. अटल बिहारी सरकार में आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय, अलग बजट की व्यवस्था हुई.
कांग्रेस ने 90 बार चुनी हुई राज्य सरकारें गिराईं
जो विपक्ष में बैठे हैं, उन्होंने राज्यों के अधिकारों की धज्जियां उड़ा दीं. कौन सत्ता में थे, कौन पार्टी थी, जिन्होंने आर्टिकल 357 का इस्तेमाल किया. 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. कौन है वो. किन्होंने ये किया. इतना ही नहीं एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया. वो हैं इंदिरा गांधी. 50 बार सरकारों को गिरा दिया.
इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया। 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/gFkx4R289O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
केरल में जो आज इनके साथ खड़े हैं. वामपंथी सरकार थी, जिसे नेहरू जी पसंद नहीं करते थे और उसे गिरा दिया. तमिलनाडु में MGR और करुणानिधि जैसे दिग्गजों की सरकारों को भी इन्हीं कांग्रेस वालों ने बर्बाद कर दिया. MGR की आत्मा देखती होगी कि आप कहां खड़े हो.
यहां पीछे सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं, श्रीमान शरद पवार. जब 35-40 साल की उम्र में ये मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार को भी गिरा दिया गया. आज वे भी वहां हैं. कुछ लोगों ने नाम और कपड़े बदले होंगे ज्योतिषियों की सलाह पर. NTR हेल्थ के लिए अमेरिका गए थे और इन लोगों ने उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया. ये कांग्रेस की राजनीति का कद था.
कांग्रेस काल में राजभवन पार्टी का दफ्तर बने
राजभवनों को कांग्रेस का दफ्तर बना दिया गया था. 2005 में झारखंड में एनडीए के पास ज्यादा सीटें थीं, लेकिन गवर्नर ने यूपीए को बुलाया था. 1982 में भाजपा और देवीलाल का प्री-पोल एग्रीमेंट था, गवर्नर ने कांग्रेस को बुलाया था. आज ये देश को गुमराह कर रहे हैं.
40 साल में गरीबी हटाने के लिए कुछ नहीं किया
प्रधानमंत्री ने कहा- कोई भी जब सरकार में आता है तो देश के लिए कुछ करने के वादे करके आता है. जनता का भला करने के वादे करके आता है. सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती है. जैसे कभी कहा जाता था गरीबी हटाओ, 4 दशक में कुछ नहीं हुआ. विकास की गति क्या है, विकास की नियत, उसकी दिशा, प्रयास, परिणाम क्या है ये बहुत मायने रखता है.
किसानों का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया
अपनी स्पीच में प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया- किसानों के लिए क्या नीति थी. ऊपर के कुछ वर्ग को संभाल लेना और उन्हीं से अपनी राजनीति चलाना ही लक्ष्य था. छोटे किसान उपेक्षित थे, उनकी आवाज कोई नहीं सुनता था. हमारी सरकार ने छोटे किसानों पर ध्यान केंद्रित किया. उन्हें बैंकिंग से जोड़ा और आज साल में 3 बार किसान सम्मान निधि उनके खातों में जमा होती है.
हमने मिलेट ईयर के लिए यूएन को लिखा. ये छोटे किसान उगाते हैं. जैसे श्रीफल का महत्व होता है, वैसे ही मिलेट को श्री अन्न का दर्जा मिले. इससे छोटे किसानों को मजबूती मिलेगी. मोटा अनाज पोषण के लिए भी बड़ी ताकत है.
हमने 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाई
प्रधानमंत्री ने कहा- गांवों में बिजली नहीं थी. दूरदराज के गांव थे, नॉर्थ ईस्ट के गांव थे. पहाड़ी गांव थे. इनके वोट बैंक नहीं थे तो इन्होंने बिजली पहुंचाने पर ध्यान नहीं दिया. हमने कहा कि हम मक्खन नहीं, पत्थर पर लकीर खींचेंगे. हमने 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई. खुशी है कि दूरदराज के गांवों को आजादी के इतने सालों बाद आशा की किरण दिखाई दी.
हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा। 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी। समयसीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई: राज्यसभा में PM pic.twitter.com/LJd9TVUdq4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
पहले की सरकारों में कुछ घंटे बिजली आती थी. पहले गांव में एक खंबा गाड़ देते थे तो हर साल उसकी एनिवर्सिरी मनाते थे. हम आज 22 घंटे बिजली देने में सफल हुए हैं. हमने लोगों को उनके भाग्य पर नहीं छोड़ दिया. राजनीतिक फायदे-घाटे की बात नहीं सोची, देश का कल उज्ज्वल बनाने का रास्ता चुना. मेहनत का रास्ता चुना.
वैज्ञानिकों को कांग्रेस ने नीचा दिखाया
PM ने कहा- वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को नीचा दिखाने के लिए कितने प्रयास हुए. आर्टिकल लिखे गए, टीवी में बोला गया. ये विज्ञान के विरोधी लोग, ये टेक्नोलॉजी के विरोधी लोग हैं. हमारे वैज्ञानिकों को बदनाम करने का मौका नहीं छोड़ते.
हमारे नौजवान नए अनुसंधान कर रहे हैं, ये उन्हें बदनाम कर रहे हैं. इन्हें देश की चिंता नहीं है, अपनी राजनीति की चिंता है. हमें खुशी है कि आज 100 करोड़ से ज्यादा मोबाइल मेरे देश के हाथ में है. कभी इम्पोर्ट करते थे, गर्व है आज एक्सपोर्ट कर रहे हैं.
पुराने सिस्टम से फायदा लेने वाले चिल्ला रहे
हमने सीधे जनधन खाते में पैसे भेजे. हम नया इको सिस्टम लाए. जिन लोगों को पुराने इको सिस्टम के फायदे मिलते थे, उनका चिल्लाना स्वाभाविक है. पहले परियोजनाएं लटकाना, भटकाना कल्चर था. हमने टेक्नोलॉजी का प्लेटफॉर्म तैयार किया और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को गति दे रहे हैं. पहले योजनाएं बनाने में महीनों लगते थे, आज सप्ताहभर में योजनाएं आगे बढ़ा दी जाती हैं. कांग्रेस ने किसी चुनौती का स्थायी समाधान नहीं खोजा.
110 ऐसे आकांक्षी जिले जहां बहुल संख्या आदिवासी की है उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। यहां के शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया। बजट में शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक वृद्धि हुई है: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/D669tp9F0u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
पंचायत से पार्लियामेंट तक इनकी दुनिया चलती थी
पीएम मोदी ने कहा- पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक इन्हीं की दुनिया चलती थी. देश भी आंख बंद करके उनका समर्थन करता था, लेकिन उन्होंने ऐसी कार्यशैली और कल्चर बनाया कि एक भी चुनौती का परमानेंट सॉल्यूशन निकालने का न सोचा, न सूझा और न प्रयास किया. हमारी सरकार की पहचान पुरुषार्थ के कारण बनी है. एक के बाद एक उठाए गए कदमों के कारण बनी है. आज हम परमानेंट सॉल्यूशन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
जनता कांग्रेस का खाता बंद कर रही
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा- खड़गेजी शिकायत कर रहे थे कि मोदीजी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं. मैं आता हूं शिकायत करने से पहले ये भी देखो कि कर्नाटक में एक करोड़ 70 लाख जनधन अकाउंट खुले हैं. उन्हीं के इलाके में 8 लाख से ज्यादा ऐसे खाते खुले हैं.
अब बताइए इतने खाते खुल जाएं, लोगों को ताकत मिल जाए और किसी का इतने सालों के बाद खाता बंद हो जाए तो उनकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं. बार-बार उनका दर्द झलकता है. कभी यहां तक कह देते हैं कि एक गरीब को हरा दिया. उन्हीं के इलाके की जनता ने दलित तो जिता दिया. जनता आपका खाता बंद कर रही है और आप रोना यहां रो रहे हो.
राहुल के बाद खड़गे की स्पीच के अंश रिकॉर्ड से हटाए गए
खड़गे ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से पूछा कि PM नरेंद्र मोदी पर उनके भाषण के कुछ हिस्सों को संसदीय रिकॉर्ड से क्यों हटाया गया. राज्यसभा में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे भाषण में किसी के खिलाफ असंसदीय या आरोप लगाने वाली कोई बात थी, लेकिन कुछ शब्दों का गलत मतलब निकाला गया. अगर आपको कोई शंका थी तो आप अलग तरीके से पूछ सकते थे, लेकिन आपने मेरी बात को हटाने के लिए कहा.
1 comment
[…] हैं तस्वीर जो संसद भवन के सामने की है। विपक्ष के नेता कुछ मुद्दों पर बात कर रहे थे और […]