Tent City: मां गंगा को साक्षी मान कपल लेंगे फेरे, 8 फरवरी से गंगा पार रेती पर बजेगी शहनाई

by Admin
0 comment

वाराणसी में टेंट सिटी (Tent City) में अब शहनाईयां भी बजेंगी. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. 8 फरवरी को टेंट सिटी में पहली शहनाई बजेगी. अभी तक यहां केवल लोग एन्जॉय और एक नए अनुभव के लिए जाते थे. वहीँ अब टेंट सिटी में शादियां शुरू होने से पर्यटन को एक न्य दृष्टिकोण मिलेगा.

250 मेहमानों पर पौने नौ लाख का खर्च

टेंट सिटी में शादी के जगह के लिए 5 लाख रुपए और प्रति प्लेट खाने के लिए 1500 रुपए चुकाना होगा. यदि शादी में 250 मेहमान आ रहे हैं, तो इसके लिए आपको टोटल 8 लाख 75 हजार रुपए टेंट सिटी को जमा करने होंगे.

tent-city-varanasi-4

बारात घर का भी खर्च शामिल

इन खर्चों में आपको मंडप, डेकोरेशन, द्वार पूजा स्थल और बारात घर का भी खर्च शामिल है. वहीँ मेहमानों के लिए कॉटेज बुकिंग, म्यूजिक, लाइट, बग्घी और मेकअप के नॉर्मल रेट के हिसाब से इसके अलग से पैसे लगेंगे.

Also Read: राजघाट से मैदागिन के रास्ते कैंट तक बनेगी फोर लेन सड़क, 1850 करोड़ होंगे खर्च

Advertisement

टेंट सिटी में नहीं होगा ध्वनि प्रदुषण

अभी तक गंगा में क्रूज पर शादियों का चलन था. वहीँ, गंगा पार रेती पर शादियाँ शुरू होने से लोगों को एक नया अनुभव मिलेगा. यहां टेंट सिटी में शादियों के लिए शानदार डेस्टिनेशन बनने जा रहा है. इन शादियों में शोर-शराबा नहीं होगा. न ही पटाखों की गूंज होंगी.

बारात के स्वागत में बिछेंगे रेड कार्पेट

टेंट सिटी के जनरल मैनेजर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि यहां बारात भी निकाली जाएगी. बारातियों के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाई जाएगी. गंगा किनारे होने वाली ये शादियाँ पूरी तरह से अध्यात्मिक होंगी. यहां किसी भी तरह का शोर-शराबा या धूम-धड़ाका नहीं होगा.

आध्यात्म और धर्म नगरी का अक्स

मैनेजर ने आगे बताया कि शादी के आसपास का एंबियंस और सजावट काशी के आध्यात्म और धर्म नगरी का अक्स दिखाएगा. इसमें आपको काशी का शास्त्रीय संगीत और गंगा की लहरों का सुखद अनुभव होगा.

मां गंगा होंगी साक्षी

शादी करने वाले जोड़े मां गंगा को साक्षी मानकर 7 फेरे लेंगे. टेंट सिटी में बड़े हाल के अलावा मंडपम होगा. जहां से गंगा की धारा और घाटों का खुबसूरत नजारा मिलेगा. यहां पर शादी में शरीक होने आए मेहमानों को रिफ्रेशमेंट दिए जाएंगे.

रोजगार के सुअवसर

टेंट सिटी के व्यवस्थापकों के अनुसार, देश के साथ ही विदेशों से भी इसके बुकिंग की संभावना है. इससे देश और विदेश में काशी की अलग छवि निखरेगी. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों को वाराणसी आने से यहां पर्यटन उद्योग के बढ़ने से लोगों को रोजगार के भी सुअवसर प्राप्त होंगे. सरकार ने भी टेंट सिटी के पर्यटकों को आकर्षक स्कीम देने का सुझाव दिया है. जिससे अधिक से अधिक पर्यटक यहां आ सकें.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.