Swarnkar Samaj: होली मिलन समारोह में नियुक्त हुए पदाधिकारी, मिले नए दायित्व

by Aniket Seth
0 comment
swarnkar-samaj-holi-milan samaroh
  • Swarnkar Samaj organized Holi Milan Samaroh
  • आज बिरज में होरी रे रसिया…
  • स्वर्णकार समाज के ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन

पीडीडीयू नगर। स्वर्णकार समाज पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) चंदौली के ओर से रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत होली गीत से हुई। जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। इस दौरान स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी अत्यंत हर्षोलासित दिखे।

कार्यक्रम संयोजक डॉ० विनय कुमार वर्मा ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 17 वर्षों में से हमलोगों ने किसी भी प्रकार का कोई सम्मेलन नहीं कराया है। आगामी दिनों में इसकी रूपरेखा खींची जाएगी।

स्वर्णकार समाज के कार्यक्रम में उपस्थित लोग

पुरानी कार्यकारणी भंग

कार्यक्रम में पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। साथ ही नगर संयोजक का दायित्व चंद्रमोहन सेठ को प्रदान किया गया। वहीं दुल्हीपुर संयोजक का दायित्व पारस सेठ एवं पड़ाव संयोजक के पद पर अभिषेक सेठ को नियुक्त किया गया। नियमताबाद संयोजक के पद पर मयंक सेठ को नियुक्त किया गया। इस दौरान काफी हर्ष का माहौल रहा।

ये भी पढ़ें:

जज्बा:  टीचर की नौकरी छोड़ पुलिस जॉइन कर रहीं SWARNKAR SAMAJ की बेटी सपना वर्मा

Vyas Kashi: महर्षि वेदव्यास ने की थी इस मंदिर की स्थापना, जानिए पूरा इतिहास

एकजुट होकर करना होगा काम

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि हमें एकजुट होकर काम करना होगा। पिछले कुछ वर्षों में संगठन में काफी बिखराव हुआ है। सभी को एक बार फिर से संगठित होकर काम करना होगा। त्रिभुवन वर्मा मोनू ने कहा कि स्वर्णकार समाज की किसी भी मीटिंग में सभी पदाधिकारी व सदस्य अपनी सहभागिता दिखाएं। बैठक में बुजुर्ग अवश्य आएं, जिससे युवाओं को प्रोत्साहन मिले और आगे की रणनीति तैयार हो सके।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने होली गीत गाकर एक दूसरे को बधाईयां दीं। कार्यक्रम का संचालन त्रिभुवन वर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रेम वर्मा ने किया।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.