- मेष, वृषभ, कन्या व धनु राशि वाले को मिलेगी विशेष कामयाबी
भारतीय ज्योतिषशास्त्र में नवग्रहों को प्रमुख स्थान दिया गया है. इन नव ग्रहों के इधर उधर विचरण ही समाज की आर्थिक, राजनीतिक, भौगोलिक दशा व दिशा दोनों बदलकर रख देता है.
सूर्य ग्रह के राशि परिवर्तन से जनमानस को व्यापक प्रभाव देखने को मिलता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक मेष से मीन राशि तक सूर्य ग्रह हर मास अपनी राशि बदलते हैं. जिसका व्यापक असर पूरे विश्व क्षितिज पर देखने को मिलता है. प्रख्यात ज्योतिषविद् पं. विमल जैन के मुताबिक सूर्य ग्रह मकर से कुंभ राशि में 13 फरवरी सोमवार को प्रात: 9.45 मिनट से प्रवेश करेंगे. जो कि 15 मार्च बुधवार को प्रात: 6.34 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे. एस एक माह की अवधि कुंभ संक्रांति के नाम से जानी जायेगी. इस दिन सूर्य, बुध-मकर राशि में, चन्द्रमा, केतु-तुला राशि में, मंगल-वृषभ राशि में, गुरु मीन राशि में, शुक्र, शनि-कुंभ राशि तथा राहू-मेष राशि में विराजमान रहेंगे.
राजनैतिक उथल-पुथल
इसके फलस्वरूप विश्व में अनेक अप्रत्याशित घटनाओं से जनमानस को रूबरू होना पड़ेगा. विश्व में राजनैतिक उथल-पुथल देखने को मिलेगी. राजनीति में आपसी खींचतान का जोर बढ़ेगा. सत्ता पक्ष व विपक्ष में किसी मुद्दे विशेष से वैचारिक विशमताएं व तनाव देखने को मिलेगी. कहीं-कहीं पर राजनैतिक अस्थिरता भी बनी रहेगी. नये राजनैतिक व आर्थिक घोटाले भी सामने आयेंगे. शेयर, वायदा, मुद्र्रा व धातु बाजार में घटा-बढ़ी के साथ तेजी व मंदी का रुख रहेगा. कई बार तो निवेशक हतप्रभ रह जायेंगे.
12 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
पं. विमल जैन बताते हैं कि नवग्रहों के परिवर्तन से द्वादश राशियां भी प्रभावित होंगी. मेष, वृषभ, कन्या व धनु राशि वाले विशेष लाभान्वित होंगे. जबकि मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ व मीन राशि वालों को सूर्य ग्रह के विपरित प्रभाव से रूबरू होना पड़ेगा.
मेष- नवयोजना का शुभारंभ, उपहार या सम्मान का लाभ, राजकीय पक्ष से लाभान्वित.
वृषभ- सामयिक सिद्धि के लिए प्रयत्नशील, कठिनाइयों में कमी, परिवार में मंगल आयोजन.
मिथुन- उन्नति में बाधा, सामयिक सिद्धि का प्रयास निष्फल, स्वजनों में तनाव.
कर्क- व्यय की अधिकता, स्वास्थ्य सुख में व्यतिक्रम, वाहन से चोट चपेट, शत्रुओं से कष्ट.
सिंह- विचारित कार्यों में विलंब, आपसी अनबन, जीवन में तनाव.
कन्या- नवसंपर्क लाभदायक, धनागम का सुअवसर, शत्रु परास्त, आरोग्य सुख.
तुला- व्यवसायिक प्रगति में अड़चन, संतान को लेकर चिंता, पारिवारिक मतभेद उजागर.
वृश्चिक- कार्यों में बाधा, पारिवारिक अशांति, यात्रा अशाफल, मित्रों से अनबन, अनावश्यक भ्रमण.
धनु- नवीन योजना का श्रीगणेश, ज्ञान विज्ञान में अभिरूचि, बुद्धि चातुर्य से विवाद का समापन, विविध पक्षों में सफलता.
मकर- स्वास्थ्य सुख में व्यतिक्रम, व्यय की अधिकता, लाभ में कमी, आपसीजनों से कष्ट, यात्रा में निराशा.
कुंभ- व्यक्तिगत परेशानी, क्रोध की अधिकता, आर्थिक लाभ में कमी, आपसीजनों से कष्ट.
मीन- उन्नति में बाधा, सिद्धि का प्रयास निष्फल, स्वजनों से तनाव, व्यय में अधिकता, व्यर्थ भ्रमण.