पड़ाव: कर्ज से परेशान दुकानदार ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

by Admin
0 comment

वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत सुजाबाद क्षेत्र के 50 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी खबर पड़ोसियों को लगते ही क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, सुनील यादव की पड़ाव चौराहे पर फ़ास्ट फ़ूड की दुकान थी। रात लगभग दो बजे जब सुनील का पुत्र सुमित अपनी दुकान बंद करके घर पहुंचा, तो घर का दरवाजा बंद था। बहुत प्रयास करने पर भी दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद वह दीवार फांदकर घर के भीतर पहुंचा, तो उसने अपने पिता को घर में पंखे के सहारे फंदे से लटकता हुआ पाया। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक सुनील यादव, फाइल फोटो

Also Read This: Varanasi: घर से रिचार्ज कराने निकली बच्ची का शव खंडहर में मिला, एक दिन पहले हुई थी लापता

मृतक के परिजन शव को बिना पुलिस को सूचना दिए ही दाह संस्कार हेतु ले गए। जहां चिता को अग्नि लगने से पहले ही स्थानीय निवासियों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों में पत्नी सीतामनी व पुत्री सोनाली (18 वर्ष) का रो रो कर बुरा हाल था।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.