Varanasi: लोकतंत्र के महापर्व में शहर के दिग्गजों ने दर्ज कराई अपनी भागीदारी, खुद वोट देकर दूसरों को कर रहे जागरूक

वाराणसी में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. पहले दो घंटे में मतदान की गति काफी धीमी रही. जिसमें महज 8.93% मतदान हुआ था। 11 बजे तक बढ़कर 31.19% हुआ.
इसमें पिण्डरा- 22.2%,
अजगरा -23.5%,
शिवपुर – 21.9%,
वाराणसी उत्तरी – 21.21%,
वाराणसी दक्षिणी- 17.36%,
वाराणसी कैण्ट-18.5%,
सेवापुरी – 23.06% तक मतदान हो चुका था.
वहीं, विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम में स्वयं जिलाधिकारी वाराणसी जनपद में चल रही मतदान प्रक्रिया की पल पल मानिटरिंग कर रहे है.
भाजपा प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल, डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, अपर पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे, सुनील ओझा प्रदेश सह प्रभारी भाजपा प्रत्याशी अनिल राजभर, ने मतदान किया. देखें तस्वीरें-




ये भी पढ़ें: दक्षिणी में सपा ने मतदान में लगाया गड़बड़ी का आरोप, दोपहर तक उत्तरी में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग













उत्तरी विधानसभा के राजकीय इंटर कालेज में बूथ नम्बर 311 पर EVM मशीन खराब होने से मंत्री रविन्द्र जायसवाल आधे घंटे देर से वोट डाल पाए. उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है. मतदान अधिकारी पर जानबूझकर मशीन को बंद करने का आरोप लगाया. डीएम से मामले में शिकायत करते हुए मतदान अधिकारियों को बदलने की मांग की.
ये भी पढ़ें: वोटर पर्ची नहीं है तो ऐसे करें डाऊनलोड, आयोग ने एप्प पर दी है सभी सुविधाएं
मंत्री रविन्द्र जायसवाल के अलावा राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, कैंट से सपा प्रत्याशी पूजा यादव और भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव ने सुबह-सुबह ही मतदान कर दिया है. मतदान करने से पहले मंत्री नीलकंठ तिवारी ने गोसेवा भी की. उधर सपा ने भाजपा पर कई सीटों पर वोटिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.