यूपी चुनाव 2022: विधायक सौरभ श्रीवास्तव हैं अकूत संपत्ति के मालिक, इनके खिलाफ दर्ज है इतने मुकदमे

कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव के दामन पर कई छींटें पड़ीं हैं. उनके खिलाफ थानों में चार मुकदमे हैं. वहीं तीन मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। सौरभ के पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति है. नकदी व बैंक बैलेंस समेत विभिन्न कंपनियों के शेयर व निवेश किए हैं.
सौरभ के पास 18 हजार रुपये नकदी है. वहीं 2.63 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। 1.17 करोड़ रुपये के शेयर, बंधपत्र व कंपनियों में निवेश हैं. 23.73 लाख रुपये डाक बचत योजना में जमा व बीमा पालिसी है. भाजपा प्रत्याशी के पास 36.50 लाख के वाहन हैं. 36,800 रुपये के जेवरात हैं. उनके पास गोरखपुर जिले मझिली व मनिकापुर में 1.072 हेक्टेयर कृषि भूमि समेत कुल 93.50 लाख के कई भूखंड हैं. उनकी पत्नी के पास भी 4.70 लाख नकदी के साथ ही 20.56 लाख के आभूषण हैं.
Also Read This: पिंडरा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने किया नामांकन , एमपी-एमएलए कोर्ट समेत न्यायालयों में 17 मुकदमे, 1.10 करोड़ की संपत्ति के है मालिक
लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट साइसेंज लखनऊ से व्यवसाय व प्रशासन से परास्नातक डिप्लोमा करने वाले सौरभ के खिलाफ मड़ुआडीह, दशाश्वमेध, लंका व सिगरा थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. आईपीसी की. इसके अलावा तीन मुकदमे में न्यायालय में भी विचाराधीन हैं. नामांकन के साथ प्रस्तुत किए गए शपथपत्र में संपत्ति व आपराधिक मुकदमों के बारे में स्पष्ट विवरण दिया गया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में जनता का भरोसा जीतकर विधायकी पर कब्जा जमाने वाले सौरभ को भारतीय जनता पार्टी ने इस बार फिर प्रत्याशी बनाया है.
Pingback: यूपी चुनाव 2022: इतनी संपत्ति के मालिक हैं राज्यमंत्री डॉ० नीलकंठ तिवारी, वाराणसी दक्षिणी से भाजपा
Pingback: यूपी चुनाव 2022: पिंडरा से भाजपा प्रत्याशी डॉ० अवधेश सिंह की छवि है बेदाग, शपथ पत्र में किया है संपत्