वाराणसी में दो दिवसीय ‘उत्तर भारत दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतियोगिता’ का आयोजन
विश्व दिव्यांगजन दिवस 2021 के उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस साल भी ‘जन विकास समिति’ दो दिवसीय, (दिनांक 01 और 02 दिसम्बर, 2021) “उत्तर भारत दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतियोगिता” 2021 विश्व ज्योति गुरुकुल, क्राइस्टनगर, वाराणसी में आयोजन किया जा रहा हैI इस प्रतियोगिता को उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, वाराणसी के साथ मिलकर आयोजन कर रही है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांगजनों को खेल-कूद के क्षेत्र में प्रोत्साहन एवं अवसर प्राप्त कराना होगा. इस प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल की क्रिकेट भाग ले रही हैं.
इस उत्सव का उद्देश्य समाज में दिव्यांगजनों को उनके आत्मसम्मान, सेहत और अधिकारों को सुधारने के लिये और उनकी सहायता के लिये एक साथ होने के साथ ही लोगों की विकलांगता के मुद्दे की ओर पूरे विश्वभर की समझ को बढ़ाने के लिये है. उक्त जानकारी फादर चंदन रेमंड्स ने एक विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को दी.