Covid: वाराणसी में एक्टिव केस की संख्या हुई 2000 के पार ,24 मरीज हुए स्वस्थ,जाने मंगलवार को कितने मिले संक्रमित
वाराणसी में नहीं रोक रहा हैं कोरोना का दहशत हर दिन मिल रहे हैं संक्रमित,जनता को इसका नही रहा डर,लपरवाई करते नजर आ रही हैं. स्नक्रमितो की संख्या हुई 2000 पार.
बीएचयू लैब से मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 440 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 23 मरीज और अस्पताल से 1 मरीज़ स्वस्थ हुआ है. इसके बाद वाराणसी में थर्ड वेव में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2069 पहुंच गई है. संक्रमित सभी मरीज होम आईसोलेशन और कोविड अस्पताल में हैं और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.
मंगलवार को बीएचयू जांच लैब से प्राप्त 5986 जांच रिपोर्ट में 440 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई है.आज मिले सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और सभी के कांटेक्ट में आये लोगों की जांच की जा रही है.
वाराणसी में कोविड की तीसरी लहर के दौरान अब तक 2069 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 77 मरीजों मे ओमीक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. वहीं थर्ड वेव में अब तक कुल 327 मरीज होम आइसोलेशन और एक मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं पिछले दो वर्षों में जिले में इस बीमारी से 773 लोगों की मौत हुई है.