सामाजिक संस्थानों ने घाटों पर जरूरतमंद लोगो के बीच कंबल वितरण किया
वाराणसी. गणतंत्र दिवस के मौके पर अभिप्रियम फाउंडेशन और लक्ष्मी हॉस्पिटल के तत्वाधान में काशी के मान मंदिर और दरभंगा घाट पर घाट के किनारे रहने वाले लोगो के बीच कम्बल वितरण किया. ओर साथ ही साथ लड़कियो को सेनेटरी नैपकिन का वितरण कर लड़कियो और महिलाओं को जागरूक भी किया.

वितरण कार्यक्रम का संचालन तनुप्रिया श्रीवास्तव ने किया.कार्यक्रम में अभिप्रियम संस्था के संस्थापक अभिनव श्रीवास्तव ,लक्ष्मी हॉस्पिटल के डॉ.अशोक राय रहें.
वितरण करने वाले मैं कार्यक्रम में डोंट वरी के डायरेक्टर तन्मय श्रीवास्तव ,सीमा गोंड आदि लोग मौजूद रहे.
अविरल गंगा स्पोर्ट्स सोसाइटी ने घाट पर ध्वजारोहण कर बच्चों के बीच बाटा राहत सामग्री

गणतंत्र दिवस के मौके पर दरभंगा घाट पर अविरल गंगा स्पोर्ट्स सोसाइटी की तरफ से ध्वजारोहण कर कर घाट पर रहने वाले बच्चों को लेकर खेलकूद के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर नीलू मिश्रा और अथति शंभू साहनी तनु प्रिया श्रीवास्तव और अधिकारी गण भी मौजूद थे आज गणतंत्र दिवस पर घाट के बच्चों के खेल कूद कराया गया और अधिकारी महोदय के हाथों से देश का वितरण कराया गया.