काशी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में मनाया गया सरस्वती पूजा

वाराणसी . मोहनसराय स्थित काशी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में बड़े धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ. पूजा पंडाल में पूजा का शुभारंभ चीफ लाइब्रेरियन गणेश उपाध्याय के कर कमलों द्वारा किया गया.

इस उपलक्ष में KIT के निदेशक डॉ गौरव सिन्हा और काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के डायरेक्टर प्रो. आशुतोष मिश्रा ,डिप्टी डायरेक्टर डॉ एके यादव ,डीन एकेडमिक डॉ.डी.एम श्रीवास्तव और डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ रवि रंजन सिंह के द्वारा पूजा पंडाल में उपस्थित होकर के माता सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर मां सरस्वती से कामना कि की कॉलेज के सभी छात्र -छात्राओं के ऊपर आशीर्वाद बनाए रहे. इस कड़ी में कॉलेज के स्टूडेंट भी उपस्थित रहे और लास्ट में आरती का आयोजन करके पूजा की समाप्ति की गई.

