पत्रकार ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, शव के पास से मिला पीएम को लिखा पत्र, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी. रोहनिया थानांतर्गत अखरी स्थित एक ढाबे के कमरे में सोमवार देर शाम पत्रकार ने फांसी लगाकर जान दे दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार चितईपुर थाना के करौदी निवासी राइजिंग इंडिया टुडे (आरआईटी) के संपादक आशीष देव उपाध्याय (40 वर्ष) ने ढाबे पर कमरे किराए पर लेकर रात रूके हुए थे, सुबह चाय पीने के बाद वह कमरे में चले गए और देर शाम तक जब बाहर नहीं आए तो ढाबा पर काम करने वाले कर्मचारी उसे देखने गए फिर जो दृश्य था देख लोग सन्न रह गए .
आशीष देव उपाध्याय का पंखे से लटकता हुआ शव दिखाई दिया. ढाबा संचालक ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पीएम को भेज दिया सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के एक पुत्र एक पुत्री है. पत्नी का रो रोकर बुरा हाल. मृतक दो भाइयों में छोटे थे.