नि:स्वार्थ लोगों की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य: डॉ० आर० के
ब्यूरो रिपोर्ट: मयंक कश्यप
लंका स्थित लक्ष्मी होम्योपैथिक क्लीनिक की तरफ से गुरुवार को डॉ० आर० के० द्वारा “द आईडियल न्यू स्टार इंग्लिश स्कूल”, सुसुवाही मे फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया. जिसमे बच्चों को नि:शुल्क जांच एवं बीमारी की दवाइयां वितरित की गई, इसके अलावा पीटीएम मिटिंग होने के कारण अभिभावको का भी ईलाज किया गया.

लगभग 350 मरीजों का किया गया उपचार
लक्ष्मी होम्योपैथिक क्लीनिक के संस्थापक डॉ० आर० के० के अनुसार लगभग 350 मरीजों का उपचार किया गया. इस बाबत मीडिया से बातचीत के दौरान डॉक्टर आर० के० ने कहा कि उनके व उनकी टीम के द्वारा भविष्य मे जनमानस व समाज कल्याण के लिए ऐसे फ्री मेडिकल कैंप लगते रहेंगे.