DM ने दिया आदेश, वाराणसी में 2 दिन बंद रहेंगे सारे स्कूल
वाराणसी.जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित आदेश में कहा है कि मौसम विभाग द्वारा आगामी तीन चार दिनों तक भीषण शीतलहर की चेतावनी दी गयी है.

इसके कारण दिन के तापमान में अत्यधिक गिरावट की संभावना है. भीषण शीतलहर को देखते हुए 23 दिसंबर 2021 और 24 दिसंबर 2021 को जिले में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों एवं यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित समस्त विद्यलयों को बंद किया जाता है.बता दें कि आगामी 23 दिसंबर को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी दौरा है.