भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश में निकाली गई जन विश्वास यात्रा के समर्थन में दिव्यांग जनों ने निकाली “दिव्यांग चेतना यात्रा”
वाराणसी.भारतीय जनता पार्टी की चल रही जन विश्वास यात्रा के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा आज दिव्यांग जन चेतना यात्रा निकाल कर जन विश्वास यात्रा का समर्थन किया, यह यात्रा रविंद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल से निकलकर महामना मालवीय प्रतिमा तक गई सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजन भाजपा का झंडा बैनर लिए हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे एक बार फिर योगी सरकार नहीं बार बार योगी सरकार के गगनभेदी नारे लगा रहे थे.

महामना मालवीय पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां सभा हुई ,सभा को संबोधित करते हुए दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर उत्तम ओझा जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी जिसमें दिव्यांग वोटों की भूमिका निर्णायक होगी पूरे प्रदेश में 2 करोड दिव्यांग वोट है जो भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं माननीय मुख्यमंत्री जी ने पेंशन को 500 से 1000 बढ़ाकर दिव्यांग जनों को उपहार देने का काम किया है इससे उनके जीवन में बहुत बुनियादी परिवर्तन आया वह सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं, दिव्यांग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक मदन मोहन वर्मा ने कहा कि एकमात्र भारतीय जनता पार्टी है जिसने प्रदेश में दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन किया है तथा उनके राजनैतिक रूप से सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है.
दिव्यांग प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि 2014 के बाद पहली ऐसी सरकार है, जो दिव्यांगों को प्राथमिकता देने का काम कर रही है चाहे मोदी सरकार हो चाहे प्रदेश की योगी सरकार और दिव्याग हित उनकी प्राथमिकता है.
यात्रा का नेतृत्व दिव्यांग आइकॉन सिखा रस्तोगी ने किया. दिव्यांग जन चेतना यात्रा में सह संयोजक विजय पांडे जी जिला संयोजक संतोष पांडे जी सह जिला संयोजक प्रदीप राजभर , बृजेश सिंह,प्रदीप राजभर , सुबोध राय ,नमिता सिंह,ऋषि पांडे, विशाल केसर, महामना मण्डल मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा ,महेश ,सागर आदि उपस्थित थे.