Covid: शुक्रवार को वाराणसी में मिले 666 नए संक्रमित, 52 मरीज हुए स्वस्थ
हर रोज मिल रहे हैं कोरोना के मरीज, शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड वाराणसी में पिछले 24 घंटे में 666 कोरोना संक्रमित मिले हैं.शहर में आए दिन मिल रहे अकाड़ो से लोगो चिंता बढ़ा रही है. और दूसरे ओर लोगो के अंदर डर एकदम से खतम हो गया हैं. ना तो चेहरे पर मास्क,ना तो दो गज की दूरी.
बीएचयू लैब से शुक्रवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 666 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 49 और अस्पताल में भर्ती 3 मरीज सहित 52 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं. इसके बाद वाराणसी में तीसरी लहर में अभी तक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3662 पहुंच गई है.
शुक्रवार को मिले संक्रमित मरीज़ों में से 665 मरीज होम आईसोलेशन और 1 मरीज़ को कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया हैं और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. वाराणसी में अब तक 14 मरीज़ों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में एडमिट किया गया है. वाराणसी में कोविड पॉजिटिविटी रेट 10.67 है.
वाराणसी में कोविड की तीसरी लहर में अब तक 237835 जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 3662 कोविड पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. कोरोना की तीसरी लहर में अबतक कुल 402 मरीज होम आइसोलेशन और 4 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ हो चुके हैं.