छापेमारी में कोयला बाजार से 6 पशु जब्त, पशु चिकित्साधिकारी ने नगर निगम टीम संग की छापेमारी

शहर में अतिक्रमण और गन्दगी के विरुद्ध नगर निगम चला रहा अभियान. इसी क्रम में कोयला बाज़ार इलाके से सड़क पर पशु बांधने और गन्दगी करने की शिकायत के बाद पशु चिकित्साधिकारी और प्रवर्तन दल ने संयुक्त छापेमारी करके मौके से 6 पशुओं (03 भैस, 02 गाय और 01 पड़िया) को ज़ब्त करने की कार्रवाई की है. वहीं पशु पालक को दोबारा ऐसी गलती न करने की चेतावनी भी दी है.
इस सम्बन्ध में पशु चिकित्साधिकारी एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कोयला बाज़ार से हमें कम्प्लेन मिली थी की कुछ लोग सड़क पर गाय-भैंस बांधकर गन्दगी और अतिक्रमण कर रहे हैं. इस सूचना पर प्रवर्तन दल के साथ संयुक्त छापेमारी की गयी है. इस छापेमारी में 6 पशु मौके से ज़ब्त किए गये हैं, जिसमें 03 भैस, 02 गाय और 01 पड़िया शामिल हैं । हम लगातार पशुओं के द्वारा गन्दगी फैलाने और उन्हें सड़क पर रखने को लेकर अभियान चला रहा हैं.
नगर निगम की इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के पशुपालकों में हड़कंप मचा रहा और सभी अपने पशुओं को घर के अंदर बाँधने में जुट गए.