दिव्यांगजनों का पेंशन उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ाया, लोगों ने कहा, “स्वागत योग्य कदम”
वाराणसी. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक डॉक्टर उत्तम ओझा ने दिव्यांग जनों की पेंशन बनाए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा है कि पहले दिव्यांग जनों को ₹500 पेंशन मिलती थी. लेकिन मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने इसमें बढ़ोतरी करते हुए इसे 1000 कर दिया. इससे दिव्यांग जनों को बड़ी राहत मिली है. दिव्यांग जन उत्तर प्रदेश सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते है.
साथ ही कुष्ठ रोगियों को 2500 मिलने वाली पेंशन को भी बढ़ाकर 3000 करने के निर्णय का भी उन्होंने स्वागत किया है. ज्ञात हो कि विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिव्यांग जनों को दी जाने वाली पेंशन को 500 से दुगुना करते हुए ₹1000 कर दिया है. इस फैसले से उत्तर प्रदेश के दिव्यांग जनों में हर्ष है.