दहेज़ ठुकराया और संविधान की शपथ लेकर की शादी, जौनपुर में अनोखा विवाह
जौनपुर के खलीलपुर गाँव के निवासी विमल कुमार यादव ने अपनी शादी एक अनोखे ढंग से की है. विमल ने बैरीपुर गांव निवासी प्रियंका के संग संविधान की शपथ लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया और इसके साथ ही विमल ने दहेज़ लेने से भी मन कर दिया. विमल को प्रियंका के परिवार वाले कार और दहेज देने को राज़ी थे लेकिन, उन्होंने इस कुप्रथा को तोड़ने का संदेश देने का फैसला करते हुए अनूठे तरीके से प्रियंका के साथ शादी करने का निर्णय लिया.
हम दहेज जैसी सामाजिक कुप्रथाओं से आज भी घिरे हैं: विमल
विमल का कहना है कि आचरण के स्तर पर हम सिर्फ साक्षर हो पाए हैं, शिक्षित नहीं. शिक्षा से सामाजिक बदलाव होता है. लेकिन हम दहेज जैसी घृणित और अन्य कुप्रथाओं से आज भी घिरे हुए हैं. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उन्होंने एक महत्वपूर्ण पहल की. उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर पौधरोपण भी किया. कहा कि प्रत्येक नवदंपत्ति को नव जीवन की शुरुआत एक पौधा लगाकर करना चाहिए.
Also Read This: ‘अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं’ गाने पर एयर होस्टेस ने किया डांस, अदाएं ऐसी कि दिल चीर दे
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हैं विमल
विमल राजनीति विज्ञान विषय से असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, जबकि प्रियंका सहायक अध्यापिका हैं. विमल का मानना है कि संवैधानिक मूल्यों के जरिए ही भारतीय समाज को आडंबर विहीन और समतामूलक बनाया जा सकता है.
Pingback: “लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर होगी 21 वर्ष” मोदी सरकार का नया कानून, “आधार से लिंक होंगे वोटर आ