आजमगढ़ की बेटी जिया राय को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित
आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीनपुर गांव निवासी जिया राय पुत्री मदन राय को पीएम मोदी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 से सम्मानित करेंगे। कोरोना के कारण यह कार्यक्रम वर वर्चुअल तरीके से होगा।
बता दें कि आजमगढ़ की रहने वाली जिया राय अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहती है। यह पुरस्कार वहां के डीएम द्वारा जिया के घर पहुंचाया जाएगा। महिला एवं बाल मंत्रालय के डायरेक्टर अशोक कुमार यादव ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई के जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई है। जिया राय भारत की शीर्ष रैंक ओपन वाटर पैरा स्विमर और खुले पानी के तैराकी में विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। जिया राय को प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कार देने की घोषणा के बाद उसके गांव और क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।