मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को आपातकालीन स्थितियों की दी गई जानकारी
मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत जन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को मोदी नगर इंटरमीडिएट कॉलेज, मुगलसराय चंदौली में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । जिसका नेतृत्व मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंदौली सुभाष सिंह ने किया । कार्यक्रम में आपदा के विषय में बाढ़, सूखा, भूकंप, अतिवृष्टि, आकाशीय बिजली का गिरना, सर्पदंश, कोहरा, बोरवेल में गिरे व्यक्ति को निकालने, भयंकर अग्नि दुर्घटना में आग बुझाने तथा जीव रक्षा करने के साथ ही रसोई गैस से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के संबंध में व्याख्यान सहित सजीव चित्रण कर प्रदर्शित किया गया।

टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर किशन पासवान ट्रेनर कृष्ण शर्मा के साथ फार सर्विस टीम के लीडर नरेंद्र कुमार सिंह, एफएम चालक चितरंजन पाठक, फायरमैन उत्तम यादव ने संयुक्त रूप से आपदा बचाव के संबंध में 600 बच्चों को जानकारी दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रदीप कुमार, अध्यापक महेंद्र कुमार, रामकेवल वर्मा, कमलेश सिंह. राजकुमार सिंह, उज्जवल कुमार, सरोज कुमार, रामजी प्रसाद, लाल जी प्रजापति, संतोष, सरोज, कुमारी रंजना पांडे एवं अशोक कुमार की उपस्थिति प्रमुख रही ।
