सात वर्षीय मासूम छात्रा से रेप करने वाला पुलिस की हिरासत में, जुवेनाइल कोर्ट में होगी पेशी
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में सात वर्षीय छात्रा का रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एलकेजी की 7 वर्षीय मासूम छात्रा से उसी विद्यालय में कक्षा 9वीं पढने वाले 15 वर्षीय छात्र ने रेप किया है. यह दरिंदगी उसने लंच के दौरान बच्ची को दूसरे कमरे में ले जाकर किया है. मुगलसराय पुलिस ने स्कूल से ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बेटी ना मां से बताई दरिंदगी की दास्तान
बता दें कि सात वर्षीय यह मासूम लड़की मुगलसराय कोतवाली के एक गांव की निवासी है तथा कटेसर के एक स्थानीय विद्यालय में एलकेजी की छात्रा है. रोजाना की तरह बुधवार को वह स्कूल की छुट्टी के बाद जब घर लौटी तो गुमसुम सी थी और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं लग रही थी. अगली सुबह (गुरुवार को) जब वह सो कर उठी तो उसे चलने में काफी परेशानी हो रही थी. इस बीच पास की महिला ने मासूम को देखकर किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की. जब उसकी मां ने लड़की से पूछताछ की तो उसने इस दरिंदगी के घटनाक्रम को अपनी मां से बताया तथा मां ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा शुक्रवार को आरोपी को चिह्नित कर शनिवार की सुबह स्कूल से ही उसे हिरासत में ले लिया गया. मुगलसराय थाना प्रभारी संजीव कुमार के अनुसार आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा.