10 मार्च को घोषित होंगे चुनाव परिणाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा- एडीजी प्रशांत कुमार

रिपोर्ट शिखा परमार
वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम गुरुवार 10 मार्च को घोषित हो जाएंगे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 75 जिलों में 403 विधान सभा सीटों की गिनती 84 केंद्रों पर गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन सत्ता पर काबिज होता है और किसे जनता ने चुना है.
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.परिंदा भी पर नहीं मार सकता, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा.
उन्होंने बताया कि 250 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई है. 36 कम्पनी ईवीएम की सुरक्षा में तैनात है और 214 कम्पनी मतगणना, कानून व्यवस्था में तैनात की गई है। वहीं 61 कम्पनी पीएसी की तैनात की गई हैं.