- विशेष लोगों पर मेहरबान बिजली विभाग
- पड़ाव बिजली विभाग की घोर लापरवाही आई सामने
- लगातार चार दिनों से निर्बाध विद्युत की खपत,
- 5 से 10 किलो वाट के बीच में है विद्युत भार
- लगभग 5 से 6 घंटे का आयोजन
चंदौली। एक ओर जहां जनता बढ़ते बिजली के दामों और कम सप्लाई से परेशान है। वहीँ बिजली का बिल कुछ ज्यादा होने पर विभाग के ओर से उनके घरों बिजली काट दी जाती है। विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिजली बिल बकाया करने वाला गरीब है या अमीर। बिजली विभाग को गरीबों के घरों बिजली के कनेक्शन काटने में जो ख़ुशी मिलती है, वह जिनके घर की बिजली कटी हो, वही गरीब ही बता पाएगा।
वह बात अलग है कि बिजली विभाग कभी-कभी कुछ लोगों पर मेहरबान हो जाता है। कुछ ऐसा ही सीन आजकल चंदौली जनपद के पड़ाव क्षेत्र के चौरहट में देखा जा रहा है। जहां पिछले चार दिनों (22 फरवरी-26 फरवरी) से देर रात तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्रतिदिन लगभग 5-10 किलोवाट तक की बिजली की खपत हो रही है। मजे की बात तो यह है कि आयोजन स्थल से महज 1 किमी से भी कम दूरी पर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के अधिकारी इस मामले में मूक दर्शक बनकर बैठे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस आयोजन में कुछ बड़े चेहरों का हाथ है। जिसके कारण वे चुप बैठे हैं।


इस संबंध में जब द फ्रंट फेस इंडिया के पत्रकार ने जेई मुकेश यादव से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि आयोजनकर्ताओं ने टेम्परोरी कनेक्शन लिया हुआ है। उनकी बकायदे रसीद काटी गई है। जबकि जेई किसी भी तरह का पेपर दिखाने में असमर्थ रहे और न ही आयोजन स्थल किसी भी प्रकार का कोई बिजली मीटर ही लगा हुआ है।


भविष्य में लेंगे कनेक्शन
हमारे कुछ विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली है कि आयोजनकर्ताओं ने अभी तक किसी भी तरह का कनेक्शन नहीं लिया है। आयोजक टीम के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार के बिजली कनेक्शन की आवश्यकता नहीं हुई है। यदि ऐसी आवश्यकता आगे होगी, तो हम विभाग में आवेदन करके कनेक्शन लेंगे।
Also Read:
ईशा दुहन की छुट्टी, IAS Nikhil Tikaram होंगे चंदौली के नए DM
Vyas Kashi: महर्षि वेदव्यास ने की थी इस मंदिर की स्थापना, जानिए पूरा इतिहास
वादे… कुछ पूरे, कुछ अधूरे… जानिए, किस हाल में है शहीद अवधेश यादव का परिवार
विभाग ने दे रखी है आयोजकों को छूट
अब सवाल यह उठता है कि बिजली की इतनी बड़ी चोरी आखिर किसके शह पर हो रही है। एक ओर जहां इस आयोजन में बड़े चेहरे नजर आ रहे, वहीँ दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी इस पर लगाम कसने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। द फ्रंट फेस इंडिया के पास इस आयोजन का पूरा विडियो मौजूद है। जिसमें साफ़ तौर पर नजर आ रहा है कि बिजली विभाग ने आयोजक टीम को पूरी छूट दे रखी है।


बता दें कि पड़ाव क्षेत्र में बिजली की समस्या आए दिन बनी रहती है। यहां गर्मी के दिनों में कटौती से जनता परेशान रहती है। इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारीयों को भी कंप्लेन की जाती है, लेकिन वे भी लोकल फाल्ट का बताकर कंप्लेन का निवारण कर देते हैं। बिजली विभाग के अधिकारीयों को जब भी कंप्लेन किया जाता है, तो वे कटियामारी और अवैध कनेक्शन को इसका जिम्मेदार बताते हैं। एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को 22 घंटे निर्बाध बिजली देने का दावा करते हैं। वहीँ, पड़ाव पर बिजली विभाग में इतनी बड़ी लापरवाही विभाग पर कई प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है।