सोनभद्र में लोहे का दरवाजा एक किशोर के लिए काल बन गया. घोरावल में कपडा व्यापारी के पुत्र की लोहे के दरवाजे में करंट उतरने से मौत हो गई. वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीँ नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
जानकारी के मुताबिक, घोरावल वार्ड नं० 7 निवासी संतोष उमर की कपड़े की दुकान है. उनका इकलौता पुत्र उदय कुमार सोनांचल इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था. गुरुवार रात करीब 10 बजे उदय ने पिता संतोष के साथ खाना खाया. इसके बाद किचन में कोई सामान लेने गया था. इसी दौरान लोहे के दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आ गया.
Also Read This: अजब पुलिस का गजब खेल, मृतक को भेजा जेल
हालत देख परिजन अवाक
उसके चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े. उदय की हालत देख परिजन अवाक रह गए. मेन स्विच ऑफ कर आननफानन परिजन उसे लेकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही घोरावल नगर में शोक की लहर दौड़ गई.
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दो बहनों के बीच इकलौता भाई था. इस दुःखद हादसे पर पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे, घोरावल उद्योग व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष घनश्याम दास केडिया, सोनांचल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी मौर्य, नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने होनहार छात्र के निधन पर शोक व्यक्त किया.