How to recover deleted data from Smartphone?
अक्सर लोग फोटो व विडियो सहेज कर रखते हैं. लेकिन कभी गलती से डिलीट हो जाने पर समस्या होने लगती है. ऐसे में आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. आप इसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं.
आज हम आपको ऐसे ही कुछ एप्स के बारे में बताने वाले हैं. आइये जानते हैं, स्मार्टफोन से डिलीट हुए फोटो व विडियो को कैसे करें रिकवर. यदि आप गूगल एप्स यूज़ करते हैं, तो फोन से आपके फोटो व विडियो डिलीट होने के बाद भी उनका बैकअप बना रहता है. आप इन फोटोज को यहां से रिकवर कर सकते हैं.
Also Read:


कुछ स्मार्टफोंस में Trash अथवा Bin का भी आप्शन होता है. जब हम किसी फोटो या विडियो को डिलीट करते हैं, तो वे कुछ समय के लिए इन फ्री स्टोरेज में सेव रहती हैं. ऐसे में हम उन्हें वहां से रिकवर कर सकते हैं. आपको ऑनलाइन भी कई साइट्स मिल जाएंगी, जहां से ये डाटा आसानी से रिकवर हो सकता है.
यदि स्टोरी पसंद आई हो, तो इसे अधिक से अधिम जगहों तक शेयर करें. ऐसे ही और स्टोरी देखने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें.